कस्बा चौकी इंचार्ज की सूझबूझ और काबिलियत से जरूरतमंद के होठों पर लौटी मुस्कान
बुलंदशहर। औरंगाबाद पुलिस ने अपनी काबिलियत दिखाते हुए और सूझ बूझ से रुपयों से भरा थैला सिर्फ एक घंटे में ही ढूंढ निकाला और उसे बैग की मालकिन के पास पहुंचा दिया ।
![कस्बा चौकी इंचार्ज की सूझबूझ और काबिलियत से जरूरतमंद के होठों पर लौटी मुस्कान](https://aajkamudda.com/uploads/images/2023/08/image_750x_64dfa15fa79eb.jpg)
सोनू कौशिक -आज का मुद्दा
बुलंदशहर। औरंगाबाद पुलिस ने अपनी काबिलियत दिखाते हुए और सूझ बूझ से रुपयों से भरा थैला सिर्फ एक घंटे में ही ढूंढ निकाला और उसे बैग की मालकिन के पास पहुंचा दिया । शुक्रवार को लगने वाले बाजार में महिला का थैला खरीदारी करते वक्त खो गया। जिनमें महिला के अनुसार 54 हजार व अन्य दस्तावेज रखे थे।
शुक्रवार की दोपहर थाना क्षेत्र के गांव चरौरा मुस्तफाबाद निवासी शाहजहां पत्नी अंसार खरीदारी करने के लिए नगर के मौहल्ला अजीजाबाद में लगने वाली शुक्रवार की पैठ में आई थी । इसी दौरान थैलै में रखे 54 हजार रुपये समेत जरूरी दस्तावेज कहीं
गिर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रुपये से भरा थैला बरामद कर लिया और पीड़ित शाहजहां पत्नी अंसार को सुपुर्द कर दिया।
जिसके बाद पीड़ित शाहजहां ने कस्बा चौकी इंचार्ज वीरेंद्र शर्मा, कांस्टेबल नितिन कसाना, गौरव कुमार समेत पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जताई।