अवैध वाहनों पर चला सरकारी चाबुक
स्योहारा : ए.आर.टी.ओ. गौरीशंकर ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो डग्गामार बसों यूपी 15 डी. टी 7272 तथा यूपी 23 ए. टी 5376 तथा एक बिना नंबर की मैक्स कैब को विधिक रूप से कार्रवाई करते स्योहारा।
![अवैध वाहनों पर चला सरकारी चाबुक](https://aajkamudda.com/uploads/images/2023/08/image_750x_64dfa721d69d9.jpg)
स्योहारा : ए.आर.टी.ओ. गौरीशंकर ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो डग्गामार बसों यूपी 15 डी. टी 7272 तथा यूपी 23 ए. टी
5376 तथा एक बिना नंबर की मैक्स कैब को विधिक रूप से कार्रवाई करते स्योहारा। स्थानीय पुलिस व उपसंभागीय परिवहन
अधिकारी की संयुक्त कार्रवाई के अंतर्गत अवैध रूप से डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर दो डग्गामार यात्री वाहनों एवं
एक मैक्स गाड़ी का चालान कर सीजन कर दिया। जिसको लेकर डग्गामार वाहन चालकों में जबरदस्त हड़कंप मच गया। प्राप्त
जानकारी के अनुसार जनपद के तेजतर्रार एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतू डग्गामार वाहनों के
खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी हुए सीज कर दिया। डग्गामार वाहनों के विरुद्ध हुई
ताबड़तोड़ कार्रवाई को लेकर डग्गामार वाहन चालकों में जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है।