जीपीए की सख्ती लाई रंग सेठ आनंदम जयपुरिया स्कूल को देनी पड़ी अभिभावक को टी .सी 

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रयास और समाचार पत्रों की खबर का हुआ असर

जीपीए की सख्ती लाई रंग सेठ आनंदम जयपुरिया स्कूल को देनी पड़ी अभिभावक को टी .सी 

गजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा अभिभावको की जटिल से जटिल समस्याओं के समाधान करने एवम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने की प्रतिबद्धता और बिना रुके लगातार किये जा रहे प्रयास रंग ला रहे है अभी कुछ दिन पहले गाजियाबाद के नामी स्कूल  सेठ आनंदम जयपुरिया स्कूल , इंदिरापुरम द्वारा प्रवीण वर्मा जिनका बेटा सात्विक वर्मा शिक्षा सत्र 2020 - 21 में स्कूल से कक्षा 12 पास कर चुका था  पिता द्वारा स्कूल से छात्र की  टी .सी एवम चरित्र प्रमाण पत्र मांगने पर स्कूल द्वारा कोर्ट में केस स्टे होने की बात कह 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर अंडरटेकिंग देने के बाद ही  टी .सी और चरित्र प्रमाण पत्र देने के बात कही गई थी जिसकी शिकायत छात्र के पिता द्वारा जीपीए से की गई जिसका तत्काल सज्ञान लेते हुये जीपीए द्वारा जिलाधिकारी सहित जिला विद्यालय निरीक्षक से लिखित और मौखिक दोनों ही तरह से  शिकायत की थी और हर हालत में बिना 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर अंडर टेकिंग दिए बिना टी सी देने को कहा गया था इसके साथ ही जिले के सभी समाचार पत्रों ने 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर अंडर टेकिंग की खबर को प्रमुखता से छापा था जिसका अंततः असर हुआ और स्कूल को छात्र की टी .सी और चरित्र प्रमाण पत्र बिना 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर अंडरटेकिंग दिए बिना देने के लिए विवश होना पड़ा टी .सी मिलने पर छात्र और उसके पिता दोनों खुश है जिसके लिए छात्र के पिता द्वारा जीपीए और सभी समाचार पत्रों को धन्यवाद दिया है जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने कहा कि जीपीए टीम हमेशा सभी अभिभावको के साथ दिन रात खड़ी है और उनकी जटिल से जटिल समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है अगर उत्तर प्रदेश के सभी अभिभावक एक जुट होकर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के साथ खड़े होंगे तो वो दिन दूर नही जब शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव करने के लिए सरकार को विवश होना पड़ेगा 

सोजन्य से 
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन