जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी स्थानीय निकायो द्वारा प्रस्तुत कराये जाने वाले कार्यों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने हेतु बैठक

आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में स्थानीय निकायो द्वारा प्रस्तुत कराये जाने वाले कार्यों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने के संबंध में बैठक आहूत की गयी।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी स्थानीय निकायो द्वारा प्रस्तुत कराये जाने वाले कार्यों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने हेतु बैठक
आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में स्थानीय निकायो द्वारा प्रस्तुत कराये जाने वाले कार्यों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने के संबंध में बैठक आहूत की गयी।
बैठक में दिये गये प्रस्ताव बिन्दुओ पर चर्चा
करते हुये जिलाधिकारी द्वारा कायाकल्प योजनान्तर्गत किन्हीं दो स्कूलो का चयन, नालो का निर्माण,
जलभराव की समस्या का समाधान, कूडा सेगरेशन प्लांट, साफ-सफाई, पार्कों का सौन्दर्यीकरण, अमृत सरोवर, कान्हा गौशाला एवं अन्त्येष्टि स्थल को प्राथमिकता पर लेते हुये प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया।
उन्होने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त कार्यों को प्राथमिकता पर लेेते हुये गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित करें।
 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, एसडीएम, अधिशासी अधिकारी, नगर निकाय अध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।