ठाकुर सनातन बिहारी महाराज का 17 वां पाटोत्सव 09 नवम्बर से
वृन्दावन।आनन्द वाटिका क्षेत्र स्थित सनातन संस्कार धाम में ठाकुर सनातन बिहारी महाराज का 17वां पाटोत्सव विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के मध्य 09 से 15 नवंबर 2024 पर्यन्त अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।

ठाकुर सनातन बिहारी महाराज का 17 वां पाटोत्सव 09 नवम्बर से
वृन्दावन।आनन्द वाटिका क्षेत्र स्थित सनातन संस्कार धाम में ठाकुर सनातन बिहारी महाराज का 17वां पाटोत्सव विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के मध्य 09 से 15 नवंबर 2024 पर्यन्त अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।इस संबंध में आयोजित बैठक में जानकारी देते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ गोपाष्टमी के पावन अवसर पर सनातन गौशाला में गोपूजन एवं श्रीमद्भागवत की भव्य शोभायात्रा के साथ होगा।तत्पश्चात अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भागवत प्रवक्ता आचार्य रामविलास चतुर्वेदी अपनी सुमधुर वाणी के द्वारा प्रातः 10 से दोपहर 01 बजे तक देश के विभिन्न प्रांतों से आए सैकड़ों भक्तों-श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत की अमृतमयी कथा श्रवण करायेंगे।
दिल्ली से पधारे गिरधारी लाल खेतान ने बताया कि अक्षय नवमी के अवसर पर सनातन बिहारी महाराज का वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पंचामृत से महाभिषेक, फूल बंगला, अमला पूजन एवं विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा नित्य भागवत का मूल पाठ होगा।
पण्डित बिहारी लाल वशिष्ठ ने बताया कि देवोत्थान एकादशी पर एकादशी उद्यापन, तुलसी-शालिग्राम विवाह, भगवान बालकृष्ण लाल प्रभु का जन्मोत्सव एवं सनातन बिहारी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें श्रीधाम वृन्दावन के सभी संत, विद्वान एवं धर्माचार्य आदि पधारकर अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे।साथ ही नित्य संतों का भंडारा, तुलसी पूजन, गौ माता का पूजन एवं ब्राह्मण पूजन किया जाएगा।
फरीदाबाद से पधारे श्याम सुंदर मुथरेजा ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत चतुर्दशी 14 नवंबर को अपराह्न 3 बजे से वृहद संत-विद्वत सम्मेलन का अति दिव्य आयोजन होगा। जिसमें कई प्रख्यात संत, विद्वान एवं धर्माचार्य आदि भागवत की महिमा पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। पूर्णमासी को देव दीपावली के अवसर पर यमुना पूजन, दीपदान एवं महाआरती होगी।तत्पश्चात विशाल भंडारे के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।
इस अवसर पर शंकर लाल गोयल (सूरत), शोभा रानी मुथरेजा (फरीदाबाद), रमेश अग्रवाल, गिरधारी लाल खेतान, प्रकाश अग्रवाल (दिल्ली), शशि अग्रवाल, रामकृपाल तिवारी (झांसी), डॉ. राधाकांत शर्मा, गुलशन चतुर्वेदी, जितेंद्र शास्त्री, ब्रजेश चतुर्वेदी, पवन शास्त्री, प्रमोद शास्त्री एवं सिद्धार्थ त्रिपाठी आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे