डी.एम. ने आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए दिए कड़े निर्देश
बिजनौर : गुलदार को पकड़ने के लिए वाइलड लाइफ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया और वन विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही का डी.एम. उमेश मिश्रा किया औचक निरिक्षण। साथ ही डी.एम. उमेश मिश्रा ने ग्रामीणों को अकेले जंगल मे ना जाने के दिए निर्देश दिये
आज का मुद्दा संवाददाता, तहसीन नोमानी
बिजनौर : गुलदार को पकड़ने के लिए वाइलड लाइफ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया और वन विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही का डी.एम. उमेश मिश्रा किया औचक निरिक्षण।
साथ ही डी.एम. उमेश मिश्रा ने ग्रामीणों को अकेले जंगल मे ना जाने के दिए निर्देश दिये और ज़रूरत पड़ने पर लाठी डंडे लेकर ग्रुप के साथ खेत पर जाये की सलाह दी।
डी.एम. उमेश मिश्रा ने गुलदार को पकड़ने मे जिला प्रसाशन का ग्रामीणों से
सहयोग करने की अपील की
इस मौक़े पर जिला फॉरेस्ट अधिकारी मुरादाबाद, सूरज कुमार, एस.डी.एम. नगीना शैलेन्द्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना संग्राम सिंह,
कोतवाल रविन्द्र वशिष्ठ सहित पुलिस बल मौजूद रहा।