डेंगू और चिकनगुनिया के मामले बढ़े

नई दिल्ली, 14 मार्च । राजधानी की तीनों निगमों में डेंगू के मामले तेजी से पांव पसार रहे हैं। बीते वर्ष 12 मार्च तक जहां डेंगू के सिर्फ पांच मामले थे,

डेंगू और चिकनगुनिया के मामले बढ़े

नई दिल्ली, 14 मार्च  राजधानी की तीनों निगमों में डेंगू के मामले तेजी से पांव पसार रहे हैं। बीते वर्ष
12 मार्च तक जहां डेंगू के सिर्फ पांच मामले थे, वहीं 12 मार्च 2022 तक डेंगू के 48 मामले सामने आ चुके हैं


साथ ही चिकनगुनिया के आठ मामले और मलेरिया के चार मामले सामने आ चुके हैं। दक्षिण निगम की ओर से
सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।


दक्षिण निगम की ओर से जारी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 12 मार्च तक तीनों निगमों में 48 मरीज
सामने आए, जबकि बीते साल 12 मार्च तक डेंगू के पांच मरीज सामने आए थे।

चिकनगुनिया के आठ मरीज अब
तक सामने आ चुके हैं, जबकि बीते साल 12 मार्च तक चिकनगुनिया का एक मरीज ही सामने आया था।

मलेरिया
के चार मरीज अब तक मिल चुके हैं वहीं बीते वर्ष उक्त तारीख तक सिर्फ एक मरीज सामने आया था। रिपोर्ट में
कहा गया है कि बीते साल दिसंबर के अंत तक डेंगू के 9613 मामले सामने आए थे और 23 लोगों की मौत हुई
थी।


इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डेंगू और चिकनगुनिया के मामले बढ़ रहे हैं।

इनकी
रोकथाम के लिए अभी से निगम के डीबीसी कर्मचारियों के साथ-साथ जन स्वास्थ्य अधिकारियों को उन इलाकों में
भेजा जा रहा है जहां डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मरीज सामने आए हैं।

अधिकारियों का कहना है कि गर्मी
शुरू होने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। इलाकों में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है।