दादरी पुलिस ने चोरी की घटना खुलासा मात्र कुछ ही घंटों में किया

ग्रेटर नोएडा : थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी की घटना का मात्र 18 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के 04 लाख 70 हजार रूपयों (शत-प्रतिशत) के साथ गिरफ्तार किया गया।*

दादरी पुलिस ने चोरी की घटना खुलासा मात्र कुछ ही घंटों में किया

 ग्रेटर नोएडा : थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी की घटना का मात्र 18 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के 04 लाख 70 हजार रूपयों (शत-प्रतिशत) के साथ गिरफ्तार किया गया।*

दिनांक 30.05.2023 को थाना दादरी पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग, लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस के माध्यम से जानकारी एकत्र करते हुए चोरी की घटना का मात्र 18 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण किया गया एवं दो शातिर चोरों 1. पुनीत पुत्र प्रमोद

कुमार 02. चिंटू उर्फ सत्यम को थाना क्षेत्र के पायल सिनेमा मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया है।

घटना का विवरणः

अभियुक्तों द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि हमसे जो 4,70,000 रूपये बरामद हुए हैं वह हमने राहुल जो हमारे पड़ोस में ही रहते हैं, के घर से दिन में लॉकर का ताला तोड़कर चोरी किए थे और चोरी कर हमने पुनीत के घर में छिपा दिए थे। अभियुक्त

चिंटू, राहुल पायला के मकान में किराए पर अपनी मां के साथ रहता है जिसको जानकारी थी, कि राहुल ने कुछ समय पहले जमीन बेची है और जमीन का रुपया लॉकर में रखा है।

इस पर हम दोनों ने मिलकर लॉकर का ताला तोड़कर लॉकर में रखे रुपये निकालकर पुनीत के घर में छिपा दिए थे। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना दादरी पर मु0अ0सं0 279/2023 धारा 380/454 भादवि पंजीकृत है। उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों

का गठन किया गया था। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से डाटा एकत्र किया गया व पुलिस टीम के द्वारा आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई।

एकत्र किये गये डाटा व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से उपरोक्त घटना का सफल अनावरण किया गया।

अभियुक्तों का विवरणः

1.पुनीत पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मिलन विहार कॉलोनी, कस्बा व थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।


2.चिंटू उर्फ सत्यम पुत्र विनोद सिंह निवासी मिलन विहार कॉलोनी, कस्बा व थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।

अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 0279/2023 धारा 454/380/411 भादवि थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः

चोरी किये हुए 04 लाख 70 हजार रूपये बरामद (शत-प्रतिशत)।