दोस्त की चिता पर लेटा दोस्त
फ़िरोज़ाबाद में एक ब्यक्ति दोस्ती के प्यार में इस कदर डूबा की, उसकी मौत का गम बर्दास्त नहीं हुआ तो उसकी जलती चिता पर पर लेट गया, जिससे हुयी मौत घटना है
फ़िरोज़ाबाद में एक ब्यक्ति दोस्ती के प्यार में इस कदर डूबा की, उसकी मौत का गम बर्दास्त नहीं हुआ तो उसकी जलती चिता पर पर लेट गया, जिससे हुयी मौत घटना है
थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव स्वरूप घाट की, फ़िल्म में एक गाना छोडेंगे न तेरा साथ और साथी मरते दम तक ,कुछ इसी अंदाज में आनंद गौरव ने दोस्त की मौत के बाद अपनी जान दे दी,
मरने से पहले कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जायेगे,न ज़माने का दोष है समझ लो दोस्त की बात, दोस्त की सजा मुझे दे दो, तो मेने दोस्त के चरणों को पकड़कर सजा ले ली, बताया जाता है
शनिबार की सुबह आनंद गौरव नामक ब्यक्ति के दोस्त अशोक की कैंसर से मौत हो गयी, जिसकी मौत का गम आनंद को बर्दास्त नहीं हुआ तो वह दोस्त की जलती चिता पर ही लेट गया,
चिता की आग से आनंद गौरव पूरी तरह से झुलस गया, जिसको आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ आनंद गौरव की हालात बेहद नाजुक होने के कारण आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है, जहाँ आगरा पहुंचने से
पहले ही उसने दम तोड़ दिया, गांव गढ़िया पंचम का निवासी है, मामले को लेकर पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है, दोनों के बचपन की दोस्ती मौत तक पहुंचेगी यह किसी को नहीं पता था,
दोस्ती को जीते जी और मरने तक साथ दिया है आनंद गौरव और अशोक ने,शनिबार देररात आनंद गौरब के शब को ग्रामीण और परिजनों ने उसी स्थान पर अंतिम सस्कार किया है।