धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर के कारण होने वाले ध्वनि प्रदूषण 17 लाउडस्पीकर उतरवाए

धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर के कारण होने वाले ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए पुलिस ने सोमवार तड़के विशेष अभियान चलाया।

धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर के कारण होने वाले ध्वनि प्रदूषण 17 लाउडस्पीकर उतरवाए

धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर के कारण होने वाले ध्वनि प्रदूषण को
रोकने के लिए पुलिस ने सोमवार तड़के विशेष अभियान चलाया। सुबह पांच से सात बजे तक चले

अभियान में कमिश्नरी के तीनों जोन में 188 धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की जांच की। 17
धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटवा दिया गया। कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सोमवार
को विशेष अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की जांच की
गई।

इस दौरान 188 स्थलों पर लाउडस्पीकर चेक किए गए। इनमें 47 लाउडस्पीकर ध्वनि यंत्र की
आवाज मानकों के अनुरूप कराई गई। इसके अलावा सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों से 17 लाउडस्पीकर
उतरवाए गए। अभियान के अंतर्गत 17 लोगों को नोटिस दिए गए और 21 लोगों के खिलाफ मुचलका
पाबंद कराने की कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए थे कि सभी को धार्मिक
स्वतंत्रता है, लेकिन माइक की आवाज धार्मिक परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए। इस संबंध में की जाने
वाली कार्रवाई की जानकारी शासन और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दिए जाने का भी निर्देश है।
यह भी कहा गया है

कि सभी जगह धर्मगुरुओं से संवाद और समन्वय बनाकर अवैध लाउडस्पीकर को
हटवाया जाए और निर्धारित डेसीबल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। इसके बाद ही यह अभियान
प्रदेशभर में चल रहा है।