नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े नौ लाख रुपये ठगे
गुरुग्राम, 06 दिसंबर नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से करीब साढ़े नौ लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। युवक के खाते से यह राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।
गुरुग्राम, 06 दिसंबर नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से करीब साढ़े नौ लाख रुपये
की ठगी करने का मामला सामने आया है। युवक के खाते से यह राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई।
पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। जांच के बाद पुलिस ने साइबर अपराध पूर्व में सोमवार को
मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-40 निवासी अंशु ने बताया कि 11 अक्तूबर को उनके पास मोबाइल
पर नौकरी के लिए व्हाट्सएप पर मैसेज आया था। मैसेज में एएफआई इंडिया ट्रेडिंग कंपनी में नौकरी
लगवाने की बात कही गई थी। लिंक खोलने पर उसमें टेलीग्राम इंस्टॉल करने की बात कही गई।
पंजीकरण कराने के लिए उन्होंने एक वेबसाइट पर रजिस्टर कर फीस का भुगतान किया। इसके बाद
13 और 14 अक्तूबर को उनके खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में करीब साढ़े नौ लाख रुपये
निकलने का मोबाइल पर मैसेज आया। 15 अक्तूबर को उनकी ओर से पुलिस को इसकी शिकायत दी
गई थी। पुलिस ने जांच के करीब डेढ़ महीने बाद मामला दर्ज किया है।