न्यू ईयर पर अनाथ बच्चो के साथ जन्मदिवस मनाया जायेगा

हैप्पी लाइफ फैमिली एंड वेलफेयर सोसायटी जो कि,प्रत्येक न्यू ईयर के पहले रविवार को मनाया जाता हैं, प्रयागराज के संस्थापक जितेश केसरवानी द्वारा गरीब और अनाथ बच्चों के सामूहिक जन्मदिवस की खुशियों के साथ मनाया जाता है,

न्यू ईयर पर अनाथ बच्चो के साथ जन्मदिवस मनाया जायेगा

हैप्पी लाइफ फैमिली एंड वेलफेयर सोसायटी जो कि,प्रत्येक न्यू ईयर के पहले रविवार को मनाया जाता हैं, प्रयागराज के संस्थापक जितेश केसरवानी द्वारा गरीब और अनाथ बच्चों के सामूहिक जन्मदिवस की खुशियों के साथ मनाया जाता है

, जिससे इन बच्चों को न्यू ईयर उत्सव और जन्म दिवस उत्सव दोनों की दोहरी खुशियां एक साथ मिलती हैं, जो कि पूरे विश्व के लोगों के लिए एक अदभुत प्रेरणा भरी शुरुआत है

इस उत्सव में शामिल बच्चे इतने खुश होते हैं, कि उसकी झलक उनके खिलखिलाते और मुस्कुराते चेहरे को देखने से ही पता चलती है

इस उत्सव के पीछे जितेश केसरवानी का उद्देश्य है,इस पवित्र उत्सव को विश्व के सभी राष्ट्र और सभी धर्म मिलकर एक साथ एक ही दिन मनाएं, जिससे पूरे विश्व के अनाथ और गरीब बच्चे अपना न्यू ईयर और जन्मदिन एक साथ मना पाएं


पहले आरफेन्स स्माइल डे की शुरुआत 5 जनवरी 2020 को हुई, जिसमें श्री कटरा रामलीला कमेटी,विशाल संकल्प का भी विशेष सहयोग रहा,और मीडिया प्रभारी सनी केसरी के विशेष प्रयास से यह अगले कुछ वर्षो मे,देश के और भी हिस्सों मे मनाया जाने

लगा,जिसमे मिलिट्री के जवान भी शामिल थे,अबकी चौथा आरफेन्स स्माइल डे,प्रयागराज और मुंबई में भी 01 जनवरी 2023 को एकदम अदभुत अंदाज में मनाया जाएगा।