पहली बार प्राचीन शिवलिंग ढाका पर सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में किया जायेगा जलाभिषेक तैयारियां पूर्ण
बुलंदशहर -प्राचीन शिवलिंग ढाका मलकपुर अनूपशहर पर जलाभिषेक व मेला पहली बार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मेला की तैयारी व व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए कमेटी के अध्यक्ष बंटी लोधी, निजाम प्रधान,चौकी प्रभारी मलकपुर प्रदीप बालियान,
बुलंदशहर -प्राचीन शिवलिंग ढाका मलकपुर अनूपशहर पर जलाभिषेक व मेला पहली बार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मेला की तैयारी व व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए कमेटी के अध्यक्ष बंटी लोधी,
निजाम प्रधान,चौकी प्रभारी मलकपुर प्रदीप बालियान, रायसिंह प्रधान के साथ मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने तैयारियों के संबंध में वार्ता कर कुशलता जानी ।
प्रशासन के निर्देश पर जलाभिषेक व मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए ग्राम प्रधान निजाम खान द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगवा क
र मेले पर नजर रखने को प्रशासन की तकनीकी रूप से मदद करने लिए कैमरे वाले को बुला कर प्राचीन शिवलिंग ढाका पर हुई
साफ-सफाई व लगने वाले प्रशासनिक टेंटों,
भंडारों व बैरिकेटिंग की तैयारियों का जायजा लेने के साथ-साथ बेहतर जलाभिषेक व मेला को संपन्न कराने के लिए चौकी प्रभारी मलकपुर पुलिस प्रदीप बालियान मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव रायसिंह प्रधान, निजाम प्रधान,
पूर्व प्रधान रामेश्वर शर्मा व कमेटी के अध्यक्ष बंटी लोधी ने आपस में विचार-विमर्श कर परस्पर सहयोग कर कांवडियों को जल चढ़ाने व श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही।