प्रयागराज के लोगों ने डांडिया उत्सव का बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।
प्रयागराज में मिंट इवेंट द्वारा डांडिया उत्सव का भव्य आयोजन किया गया । गुजराती थीम पर हुए इस भव्य डांडिया समारोह में प्रयागराज के लोगों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।
प्रयागराज में मिंट इवेंट द्वारा डांडिया उत्सव का भव्य आयोजन किया गया । गुजराती थीम पर हुए इस भव्य डांडिया समारोह में प्रयागराज के लोगों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। खूबसूरत सजावट, ऊँट की सवारी, सेल्फ़ी पॉइंट्स, अकौस्टिक बैंड शो, गरबा नृत्य इत्याति ने सभी को आकर्षित किया।
इसके साथ दोनों दिन विभिन्न श्रेणि में प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया जैसे की बेस्ट जोड़ी अभिषेक अकांशा और प्रियांशु निकिता, बेस्ट किड शीनू , बेस्ट डांडिया मूव्स शिवानी शुक्ला। मुख्य अतिथि के रूप में ओडी फ़ोर्ट के कमांडेंट करनल मनी सिंह, प्रयागराज एसीपी श्री श्वेताब पांडे जी मौजूद रहे। जिन्होंने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की हैँ।
इस कार्यक्रम के उद्घोषक निवेश मित्तल जी रहे और कार्यक्रम का संचालन प्रिया कुमार, सचिन राजपूत, रोहित सिंह, अभिषेक कुमार जी द्वारा किया गया।