बेरोजगार युवाओं के फर्जी आधार कार्ड से बैंक अकाउंट खोलने वाले गैंग का पर्दाफाश

नोएडा, थाना सेक्टर-63 पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने और उसके आधार पर फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाकर उन खातों में करोड़ों रुपए का लेनदेन करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

बेरोजगार युवाओं के फर्जी आधार कार्ड से बैंक अकाउंट खोलने वाले गैंग का पर्दाफाश

नोएडा,  थाना सेक्टर-63 पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने और उसके आधार पर
फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाकर उन खातों में करोड़ों रुपए का लेनदेन करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार


किया है। इनके पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, बायोमैट्रिक मशीन, एक रेटिना स्केनर, थंब
स्केनर, वेब कैमरा, 6 फर्जी आधार कार्ड, दो फर्जी पैन कार्ड और एक बाइक बरामद की है। पुलिस यह


पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि यह लोग फर्जी दस्तावेज के आधार पर खोले गए अकाउंटों को कहीं
साइबर अपराध करने वाले लोगों को उपलब्ध तो नहीं करवाते थे।


पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अनिल कुमार यादव ने बताया कि थाना सेक्टर-63 पुलिस ने रविवार को
एक सूचना के आधार पर अजय कुमार पुत्र सुरेश चंद्र, नरेश चंद्र गुप्ता पुत्र हरिश्चंद्र गुप्ता, जावेद खान


पुत्र इलियास खान तथा सिद्धार्थ गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि


इनके पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, बायोमैट्रिक मशीन, एक रेटिना स्केनर, थंब स्केनर, वेब
कैमरा, 6 फर्जी आधार कार्ड, दो फर्जी पैन कार्ड और एक बाइक आदि बरामद की है।

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर उनके
बिना पर बैंक में अकाउंट खुलवाते हैं। उन अकाउंट में इन लोगों ने करोड़ों रुपए का हेरफेर किया है। जांच


के दौरान यह भी पता चला है कि आरोपी नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाकर
उनसे रकम ठगते हैं

 पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी फर्जी तरीके से खुलवाए
गए खातों को कहीं साइबर अपराध करने वाले गैंग को किराए पर तो नहीं देते हैं। पुलिस गिरफ्तार


आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।