भारत बंद को लेकर संगठनों ने अंबेडकर पार्क में किया प्रदर्शन

सुप्रीम कोर्ट के SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है।

भारत बंद को लेकर संगठनों ने अंबेडकर पार्क में किया प्रदर्शन

स्याना में भारत बंद को लेकर अनुसूचित जाति और जनजाति संगठनों ने अंबेडकर पार्क में किया प्रदर्शन

सुप्रीम कोर्ट के SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है। स्याना के अंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए अनूसूचित जाति व जनजाति संगठनों के कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए। जहां कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे एसडीएम व सीओ ने वार्ता की। महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।


 समाजसेवी देवानंद गौतम ने कहा कि देश में भारत का संविधान, विभिन्न अधिनियम, कानूनों के लागू होने के बावजूद भी अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों पर अत्याचार, उत्पीड़न, भेद-भाव एवं छुआ-छूत जारी है। देवानंद गौतम ने कहा कि वर्तमान समय में भी अनुसूचित जाति व जनजाति के विभिन्न विभागों और क्षेत्रों में आरक्षण के बाद भी पद रिक्त है । इनका प्रतिनिधित्व नगण्य है। यह समाज सदियों से उपेक्षित और वंचित होने, सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़ने के कारण आज भी मुख्य धारा से जुड़ नहीं पाया है।

इसी बीच माननीय उच्चतम न्यायालय के सात सदस्यीय संविधान पीठ द्वारा सिविल अपील संख्या-2317/2011 स्टेट ऑफ पंजाब एवं अन्य बनाम देविन्दर सिंह एवं अन्य दिनांक-01 अगस्त 2024 के निर्णय द्वारा राज्यों को शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण का उचित लाभ देने के नाम पर अनुसूचित जाति और जनजाति में उप- वर्गीकरण करने की अनुमति के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ.बी.सी.) की तर्ज पर अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों में भी क्रीमीलेयर के सिद्धान्तों को लागू करने की बात कही है। जिसके कारण इन वर्गों में आपसी भाईचारा तो प्रभावित हुआ ही है।

बल्कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 341 (2), 342 (2) की व्यवस्था के अनुसार संसद, विधि द्वारा किसी जाति, मूलवंश या अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति में किसी प्रकार का संशोधन, परिवर्तन या परिवर्धन किया जा सकता है। समाजसेवी डॉ. मोहनलाल गौतम ने कहा किअनुच्छेद 14 विधि के समक्ष समानता का अधिकार देता है, न कि किसी एक होमोजिनियस क्लास या वर्ग के उप-वर्गीय का अधिकार देता है। अनुच्छेद 15 (4) के अनुसार सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े हुए नागरिकों को उन्नति के लिए अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश की व्यवस्था की है। अनुच्छेद 16(4) में अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश की व्यवस्था की है। अनुच्छेद 16 (4) में अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए पर्याप्त प्रतिनिधित्व की बात करते हुए आरक्षण की व्यवस्था की गई है। 


प्रदर्शन में सम्मिलित हुए सपा कार्यकर्ता


अंबेडकर पार्क में हुए प्रदर्शन में सपा कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए। अनुसूचित जाति व जनजाति के संगठनों के साथ सपा कार्यकर्ताओं ने अपना समर्थन देते हुए महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। देवानंद गौतम ने कहा कि सड़कों पर उतरने के बजाय सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया जा रहा है। अंबेडकर पार्क में एकत्रित होकर अपनी आवाज बुलंद की जा रही है।

आशीष कुमार, मोहनलाल गौतम, हर प्रसाद नेताजी, ओमकार, शफीक चौधरी, राधेश्याम, यशवन्त, पंकज कुमार, मोनू कुमार, घनश्याम दास गौतम, हरि सिंह, प्रिय सिंह, यशवीर सिंह, सुरेंद्र कुमार, दीपक कुमार ,अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।