मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन : 78 नागरिक महिला पुलिस ने प्रतिभाग किया
कुशीनगर, 16 अगस्त । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में आजादी की 75वीं वर्षगांठ को “अमृत महोत्सव” के रुप में मनाया जा रहा है जिसके सन्दर्भ में आज मंगलवार को थाना कोतवाली पडरौना के तहसील से 04 किमी0 मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कुशीनगर, 16 अगस्त ( उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में आजादी की 75वीं वर्षगांठ को “अमृत
महोत्सव” के रुप में मनाया जा रहा है जिसके सन्दर्भ में आज मंगलवार को थाना कोतवाली पडरौना के तहसील से
04 किमी0 मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नागरिक महिला पुलिस के कर्मियों द्वारा
प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर त रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर कुन्दन कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर
किया गया तथा प्रतियोगिता का समापन पुलिस लाईन कुशीनगर में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में लगभग 78
प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें प्रथम पाँच प्रतिभागियों क्रमशः म0का0 ज्योति गौंड थाना
तमकुहीराज प्रथम स्थान, म0का0 लक्ष्मी पाल थाना पटहेरवा द्वितीय स्थान, अंजनी यादव थाना पटहेरवा तृतीय
स्थान, म0का0 मनु सिंह थाना को0पडरौना चतुर्थ स्थान, शोमलता यादव महिला थाना पंचम स्थान, तथा पुलिस
लाईन के बालक वर्ग में क्रमशः कृष्ण ठाकुर प्रथम स्थान, प्रियांशु कुमार द्वितीय स्थान, आदित्य कुमार तृतीय
स्थान, शशिप्रकाश चतुर्थ स्थान, निखिल यादव पंचम स्थान को पुरस्कृत करते हुए सभी प्रतिभागियों को भविष्य में
इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए उतकृष्ट प्रदर्शन करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा
शुभकामनायें दी गयी।