यू० पी० जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) द्वारा प्रत्येक माह की 15 तारीख को मासिक बैठक का आयोजन।
बुलंदशहर।जनपद में पत्रकारों के अनेक संगठन कार्य कर रहे हैं। परंतु पत्रकारों के हित में आवाज उठाने वाला तथा पूरे भारतवर्ष में कार्य करने वाला संगठन यू० पी० जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) सबसे आगे है।
बुलंदशहर। जनपद में पत्रकारों के अनेक संगठन कार्य कर रहे हैं। परंतु पत्रकारों के हित में आवाज उठाने वाला तथा पूरे भारतवर्ष में कार्य करने वाला संगठन यू० पी० जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) सबसे आगे है। जो पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार एवं शोषण को बर्दाश्त नहीं करता है जिसका पूर्णजोड़ विरोध कर समस्याओं को समाप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान देता है। अन्य संगठनों द्वारा मासिक बैठक करने की भांति उपजा संगठन द्वारा भी एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता माधव शर्मा अध्यक्ष व संचालन दीपक शर्मा महामंत्री द्वारा की गई।
बता दे की संगठन की मासिक बैठक में अनेक विषयों पर चर्चा की गई जिसमें संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। तथा प्रत्येक माह की 15 तारीख को मासिक बैठक करने की सर्वसम्मति बनी। के साथ मार्च माह में आने वाली होली के अवसर पर होली महोत्सव कार्यक्रम करने पर भी सहमति बनी। संगठन का शीघ्र विस्तार कर पद देकर पत्रकारों को नियुक्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया जाएगा। जिसमें कुछ नए सदस्य बनाए गए जिनमें सदस्यता फॉर्म भरे गए। जिसमें पत्रकारों की अनेक समस्याओं को लेकर गंभीर चिंतन किया गया।
सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया कि तहसील स्तर पर अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी बनाएंगे इसके उपरांत जिला स्तर के पदाधिकारी को सूची उपलब्ध कराते हुए अवगत कराएंगे। शीघ्र पत्रकारों की अनेक समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेंगे।
बैठक में जिला कोषाध्यक्ष नंदकिशोर, के. प्रसाद, अनिल कुमार, शैलेंद्र कुमार, देवकीनंदन शर्मा, मोहित कौशिक, के प्रसाद,अनिल कुमार, सर्वेश राणा, राजेश कुमार, सचिन पांडे, मनोज गिरी सहित अनेक पत्रकार शामिल रहे।