राजस्व विभाग की टीम के साथ कि गई अभद्रता ग्रामीणों ने टीम को खदेड़ा।
अवैध कब्जे को लेकर चला बाबा का बुल्डोजर बुलंदशहर अहमदगढ़ शुक्रवार को अहमदगढ़ कस्बे में सुबह को शिकारपुर तहसील की राजस्व टीम को लेकर तहसीलदार चंद्र प्रकाश पांडे कश्यप समाज की देवालय भूमि पर दीवार लगाई जा रही थी
अवैध कब्जे को लेकर चला बाबा का बुल्डोजर
बुलंदशहर अहमदगढ़ शुक्रवार को अहमदगढ़ कस्बे में सुबह को शिकारपुर तहसील की राजस्व टीम को लेकर तहसीलदार चंद्र प्रकाश पांडे कश्यप समाज की देवालय भूमि पर दीवार लगाई जा रही थी
जिस पर तहसीलदार पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने तहसीलदार के साथ धक्का-मुक्की अभद्रता की गई जहां पर सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अभद्रता करने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया उसके बाद ग्रामीण महिला पुरुष थाने में पहुंचे वहीं सूचना
पर एसडीएम व सीओ शिकारपुर भी थाने में पहुंचे जहां पर एसडीएम व सीओ ने दोनों पक्षों से वार्ता कर समाधान का रास्ता निकाला तथा दोबारा राजस्व विभाग की टीम के साथ एसडीएम व सीओ भी मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से कब्जा किए जा रहे
भूमि पर से जेसीबी द्वारा ईटों को हटवा कर शांति व्यवस्था कायम की है वही लेखपाल हलका इंचार्ज नीरज कुमार ने कश्यप समाज के कुछ लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई कराई जा रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार कश्यप समाज के लोगों का कहना है कि जिस भूमि से कब्जा की बात की जा रही है यह कार्रवाई तहसील प्रशासन द्वारा सफेदपोश नेताओं के ईशारे में की जा रही यह कार्यवाही सरासर गलत है और हम गरीबों को यदि न्याय नहीं
मिला तो इस भूमि को लेकर आंदोलन भी करेंगे वही थाने में सफेदपोश नेताओं की दबंगई देखने को मिली सीओ एसडीएम से हुई थी इन सफेदपोश नेताओं की नोकझोंक एसडीएम सीओ को भी थाने में बैठकर दिखा दी सत्ता की हनक और कहा में भी कुर्सी पर
बैठा हूं और आप भी कुर्सी पर बैठे है वही धमकी देकर सफेदपोश नेता थाने से निकल गए वहीं पर एक सत्ताधारी पार्टी का नेता भी थाने में मौजूद था जिसके साथ भी इन दबंग सफेदपोश नेताओं ने की अभद्रता जिसकी उसने पुलिस से शिकायत करते हुए थाने में
तहरीर दी है तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई से कश्यप समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है जबकि अहमदगढ़ में अन्य स्थानों पर भी दबंग भूमाफिया कब्जा किए हुए हैं
जो भूमि ग्राम समाज की बताई जा रही उस भूमि पर करीब 100 वर्षों से हमारे देवालय बने हुए हैं जिनको भू माफियाओं से मिलकर वहां से हटाया जा रहा है।
इस मौके पर एसडीएम सीओ तहसीलदार नायब लविंग यादव तहसीलदार सीपी पांडे थाना प्रभारी अतुल चौहान एस आई शरद कुमार लेखपाल सचिन गर्ग समय सिंह नीरज हरीश कुमार मुरारी लाल सहित राजस्व विभाग की समस्त टीम उपस्थित रही।