शिकारपुर के समस्त 25 वार्डों में चिन्हित 50 स्थलों पर स्वच्छता श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शिकारपुर/बुलंदशहर/शासन के निर्देशानुसार दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को स्वच्छता पखवाड़ा - स्वच्छता ही सेवा 2023 के रूप में महात्मा गांधी को उनकी जयंती से पूर्व श्रद्धांजलि के रूप में 1 अक्टूबर 2023 को नगर शिकारपुर के समस्त 25 वार्डों में चिन्हित 50 स्थलों पर स्वच्छता श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शिकारपुर के समस्त 25 वार्डों में चिन्हित 50 स्थलों पर स्वच्छता श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शिकारपुर/बुलंदशहर/शासन के निर्देशानुसार दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को स्वच्छता पखवाड़ा - स्वच्छता ही सेवा 2023 के रूप में महात्मा गांधी को उनकी जयंती से पूर्व श्रद्धांजलि के रूप में 1 अक्टूबर 2023 को नगर शिकारपुर के समस्त 25 वार्डों में चिन्हित 50 स्थलों पर स्वच्छता श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से वार्ड नंबर 05  में चौधरी चरण सिंह छात्रावास के निकट वाल्मीकि समाज के मुक्तिधाम पर उप जिलाधिकारी वी के गुप्ता,

अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शिकारपुर राजबाला सैनी सांसद प्रतिनिधि प्रभात शर्मा,अधिशासी अधिकारी सुश्री नीतू सिंह,मा0 सभासदगण गौतम कुमार सूर्यकांत शर्मा मोहन लाल सैनी रंजीत सैनी सोनू भोला,  मधु, ब्रांड एम्बेसडर  मुकेश गर्ग वीरेंद्र गर्ग, व कुलदीप त्यागी विजय जैनवाल व सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा स्वच्छता श्रमदान किया गया तथा उप जिलाधिकारी वीके गुप्ता द्वारा वार्ड नंबर 19 स्थित अंबेडकर पार्क व गौशाला में भी श्रमदान किया गया।


    इसी क्रम में मा0 सभासदगण  उदयवीर, अरशद अंसारी संगीता गर्ग कपिल आर्य आस मौहम्मद राजेंद्र लोधी योगेंद्र माहौर विनय अनवार वसी हैदर लवली राकेश कुमार आस मोहम्मद गाज़ी टीकम इफ़्तखार मुजीब शाहिद द्वारा भी अपने-अपने वार्डों में वार्डवासियों, सफाई मित्रों के सहयोग से स्वच्छता श्रमदान किया गया।