Bangladesh से कुछ सीख लो हिंदुओं आप कश्मीर अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल से तो नहीं सीखे श्री धीरज महाराज
सावन की रिमझिम बारिश के बीच बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ नोएडा में होगा भव्य कीर्तन व भंडारा
.बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज ने बताया कि सावन के रिमझिम फबरो के बीच आज हर रविवार की तरह भव्य कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा
बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज ने आगे बोलते हुए कहा कि हिंदुओं अब तो जाग जाओ बांग्लादेश से कुछ सीख लो उन्होंने हिंदुओं को जागने के स्वर में कहा कि आप कश्मीर से नहीं सीखें आप पश्चिम बंगाल से नहीं सीखे आप मुजफ्फरनगर से नहीं सीखे मगर अब तो सीख जाओ बांग्लादेश में हिंदुओं पर कितना कहर ढाया जा रहा है इसकी तस्वीर किसी से छुपी नहीं है और तस्वीर तो यह एक जुमला ही है
असल तस्वीर तो सामने आती ही नहीं किस तरह वहां महिलाओं और बुजुर्गों पर अत्याचार किया जा रहा है इस्लाम कबूल करने के लिए उनके घरों वालों को कितना प्रताड़ित किया जा रहा है महिलाओं और बच्चियों पर अत्याचार लगातार किए जा रहे हैं बुजुर्गों की हत्याएं की जा रहे हैं हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं अरे हिंदुओं बांग्लादेश से सीखने की आवश्यकता है उन्होंने फिर तीखे स्वर में कहा कि जाग जाओ हिंदुओं बांग्लादेश से कुछ सीख लो
श्री धीरज महाराज ने आगे बोलते हुए कहा कि प्रकृति की रक्षा के लिए हमें पूरी तरह से आगे आने की आवश्यकता है आज प्रकृति नए खेल दिखाकर हमें समझ रही है आपने देखा होगा कि कभी गर्मी इतनी ज्यादा पड़ रही है तो कभी सर्दी इतनी ज्यादा होती है कि जीना मोहाल कर देती है और बरसात ने तो हद ही कर दी है
हिमाचल उत्तराखंड में पहाड़ों के साथ खिलवाड़ करने का नतीजा सभी के सामने है हम 15 मिनट की बरसात झेलने के भी काबिल नहीं है पहाड़ों को इतना कमजोर और खोखला कर दिया है कि वह एकाएक गिरते जा रहे हैं आधुनिकरण की दौड़ में हम प्रकृति को भूलते जा रहे हैं देश के विकास के लिए आधुनिकरण भी जरूरी है मगर इसके लिए प्रकृति से खिलवाड़ करना ठीक नहीं है जगह-जगह विकास के नाम पर विशालकाय वृक्षों को काटा जा रहा है उसके आवाज में नए वृक्ष लगाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है और एकाएक वृक्ष लगा भी दिए जाए तो उसके रखरखाव की कोई व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जाती जो एक गंभीर विषय है और इस पर सभी सरकारों और देश के प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी के तौर पर निर्वाह किया जाने की आवश्यकता है
तेज गर्मी तेज सर्दी और घनघोर बरसात यह प्रकृति के साथ खिलवाड़ का नतीजा है अभी जाग जाओ और वृक्षों का अधिक से अधिक सर्जन करो जो हमारे प्रकृति को बचाए रखना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं श्री धीरज महाराज ने आज के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि विगत कई दशकों से बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जो निरंतर एक साधना की तरह किया जाता है जिसमें अनेकों भक्त भक्ति म ढंग से बाबा की सुंदर-सुंदर गीतों में खो जाते हैं
हर रविवार की तरह आज भी शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक भजन कीर्तन सत्संग उसके बाद भंडारा होगा जिसका सीधा प्रसारण बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा यूट्यूब चैनल के माध्यम से होगा ।। आप सभी परिवार और ईष्ट मित्रों सहित आकर कार्यक्रम का आनंद लें और बाबा जी के आशीर्वाद से अनुग्रहित हों ।। जय बाबे दी ।।