सनशाइन पब्लिक स्कूल में जम कर बच्चों ने गुलाल से खेली होली
सनशाइन पब्लिक स्कूल में जमकर बच्चों ने गुलाल से होली खेली और सबको होली खेलने की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर सनशाइन पब्लिक स्कूल के एमडी श्री विनोद मित्तल और प्रधानाचार्य आलोक अग्रवाल ने बच्चों को समझाया की होली एक प्रेम भाव का त्यौहार है

नजीबाबाद : सनशाइन पब्लिक स्कूल में जमकर बच्चों ने गुलाल से होली खेली और सबको होली खेलने की शुभकामनाएं दी इस
अवसर पर सनशाइन पब्लिक स्कूल के एमडी श्री विनोद मित्तल और प्रधानाचार्य आलोक अग्रवाल ने बच्चों को समझाया की होली एक
प्रेम भाव का त्यौहार है इसमें किसी से भेदभाव नहीं करना चाहिए केमिकल वाली रंगों का प्रयोग नहीं करना चाहिए किसी को अपशब्द नहीं बोलने चाहिए और किसी के ऊपर केमिकल युक्त रंग नहीं फेकने चाहिए
गुब्बारों से जहां तक हो सके बचना चाहिए जिससे किसी को नुकसान ना हो सके इस अवसर पर प्रमोद मिताली, अनुज सिंघल, पारुल
माधवी वर्मा, नरेंद्र, विशेष, पिंकी शर्मा ,चांदनी, प्रिंसी, मानसी, मोनिका, रिशु, सुरभि, और नीलम, बच्चे और स्कूल का स्टाफ शामिल रहा।