स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर किया उपचार
स्याना : ऊंचागांव ग्राम महुआ खेड़ा में बुखार के रोगियों की सूचना प्राप्त होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊंचागांव की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महुआ खेड़ा में राशन डीलर की बैठक पर हैल्थ कैम्प लगाया |
स्याना : ऊंचागांव ग्राम महुआ खेड़ा में बुखार के रोगियों की सूचना प्राप्त होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊंचागांव की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महुआ खेड़ा में राशन डीलर की बैठक पर हैल्थ कैम्प लगाया |कैम्प में 79 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया | 26 मरीजों का डेंगू मलेरिया और टायफाईड के टेस्ट किये गये जिसमें पूनम (आयु 23 वर्ष ) पुत्री महेंद्र सिंह डेंगू पॉजिटिव पायी गयी |
डा राशीद खान ने रोगियों का उपचार किया और स्वच्छता एवं आवश्यक सावधानियों के सम्बन्ध में ग्राम वासियों को जागरूक किया | हैल्थ कैम्प टीम में एकता पीटर -सीएचओ, अक्षय कुमार-एलटी और विकास शामिल रहे |