स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी जनपद में अवैध पैथोलॉजी तथा झोलाछाप चिकित्सकों पर स्वास्थ्य लगातार छापेमारी और सख्त कार्यवाही कर रहा है।

फिरोजाबाद। जनपद में अवैध पैथोलॉजी तथा झोलाछाप चिकित्सकों पर स्वास्थ्य लगातार छापेमारी और सख्त कार्यवाही कर रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी जनपद में अवैध पैथोलॉजी तथा झोलाछाप चिकित्सकों पर स्वास्थ्य लगातार छापेमारी और सख्त कार्यवाही कर रहा है।

राहुल तिवारी, क्राइम रिपोर्टर।


फिरोजाबाद। जनपद में अवैध पैथोलॉजी तथा झोलाछाप चिकित्सकों पर स्वास्थ्य लगातार छापेमारी और सख्त कार्यवाही कर रहा है। 
इसी क्रम में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फिरोजाबाद शहर के रामनगर में पहुंचकर छापेमारी की। अस्पताल व पैथोलॉजी

पंजीकरण के नोडल अधिकारी डॉ0 विश्वदीप अग्रवाल मंगलवार  को शहर के रामनगर पुलिस चौकी के सामने संचालित यश पैथोलॉजी पर पहुँचे जहाँ खून के नमूनों की जांच की जा रही थी

किन्तु कोई चिकित्सक मौजूद नही था। नोडल अधिकारी ने खून के नमूनों की जांच कर रहे व्यक्ति से पैथॉलाजी के पंजीकरण के

दस्तावेज दिखाने को कहा तो उसने दस्तावेज नही दिखाए जिसके चलते नोडल अधिकारी ने यश पैथोलॉजी को सील कर दस्तावेज दिखाने के लिए नोटिस जारी किया है। 


बताते चलें नोडल अधिकारी डॉ0 विश्वदीप अग्रवाल जनपद में तेजी से फलफूल रहे झोलाछापों तथा अवैध पैथोलॉजी पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए पूर्व में भी कई बडी कार्यवाही को अंजाम दे चुके हैं। 


डॉ0 विश्वदीप अग्रवाल ने बताया कि जनपद में अवैध पैथोलोजी तथा झोलाछापों के खिलाफ कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।