हाई टैग शहर नोएडा में प्राधिकरण की तानाशाही रवैय्या कार्यवाही से पथ विक्रेताओं की आजीविका खतरे में

नोएडा:दिनांक 21/5/23 को जे जे कालोनी सेक्टर 16 नोएडा में स्थित शिव दुर्गा मन्दिर में रेहडी पटरी व्यवसाय प्रकोष्ठ भाजपा के जनप्रतिनिधियों के स्वागत सम्मान एवं नोएडा क्षेत्र के पटरी के दुकानदारों की समस्यायों के समाधान के लिए पटरी खोखा ठेली कल्याण सेवा संस्थान के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

हाई टैग शहर नोएडा में प्राधिकरण की तानाशाही रवैय्या कार्यवाही से पथ विक्रेताओं की आजीविका खतरे में

नोएडा:दिनांक 21/5/23 को जे जे कालोनी सेक्टर 16 नोएडा में स्थित शिव दुर्गा मन्दिर में रेहडी पटरी व्यवसाय प्रकोष्ठ भाजपा के जनप्रतिनिधियों के स्वागत सम्मान एवं नोएडा क्षेत्र के पटरी के दुकानदारों की समस्यायों के समाधान के लिए पटरी खोखा ठेली

कल्याण सेवा संस्थान के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में रेहडी पटरी व्यवसाय प्रकोष्ठ भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संयोजक श्री ओमप्रकाश ओथ जी, क्षेत्रीय सह संयोजक श्री धर्मेन्द्र त्यागी जी, क्षेत्रीय सह संयोजक श्री विरेन्द्र गुप्ता

जी, भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं वरिष्ठ जन प्रतिनिधि श्री अशोक सिंह चौहान जी, रेलवे विभाग से रिटायर् श्री ब्रजमोहन जी, श्री मदन सिंह जी,

,ओडिट विभाग से रिटायर श्री सुमर पाल जी तथा जन कल्याण मंच के अध्यक्ष अमर सिंह परिहार जी , जिला गाजियाबाद कार्यकारिणी सदस्य श्री जितेन्द्र कश्यप जी,

त किया गया स्वागत सम्मान के उपरान्त पटरी के एक एक दुकानदार  की समस्या सुनी और पटरी के दुकानदारों के अलावा पटरी खोखा ठेली कल्याण सेवा संस्थान के जिला सचिव ने पटरी के दुकानदारों की समस्यायों से अवगत कराते हुए लिखित रूप से 15

सूत्रीय मांग पत्र जनप्रतिनिधियों को सौंपा सौंपे गए मांग पत्र में प्रमुख मांगे क्रमस 


(1) नोएडा विकास प्राधिकरण में टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन कराया जाये


(2) टाऊन वैंडिग कमेटी में एक संगठन से एक ही प्रतिनिधि को शामिल किया जाये


(3) नोएडा विकास प्राधिकरण के द्वारा बनाये गये प्रत्येक वैंडिग जोन में बिजली, पीने के पानी, शौचालय व्यवस्था करवाने तथा ऊपर में टीन सैट डलवा कर दिया जाने 


(4) पटरी के जिन दुकानदारों को जिस वेंडिंग जोन में जिस स्थान पर बैठाया गया है  उसे वहां से नही हटाया जाये 


 (5)  जिस स्थान पर पहले से जो दुकानदार दुकान लगा रहा है अगर उस स्थान पर वेंडिंग जोन बनाया जाता है तो उस वेंडिंग जोन में पहले उन दुकानदारों को जगह दिलायी जाये  जो पहले से वहां दुकान लगा रहे है 


(6) जिन दुकानदारों ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की हुई है उन्हें वेंडिंग जोन में जगह दिलायी जाये


(7) जिन दुकानदारों का सर्वे नहीं किया गया है उनका सर्वे करवाया जाये  तथा जब तक पटरी के दुकानदारों का सर्वे करके उन्हें व्यवस्थित नही किया जाता है तब तक किसी भी दुकानदार को हटाया नहीं जाये 


(8)  नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्य पालक मैडम का ‌दौरा करने का बहाना बना कर नीचले अस्तर के कर्मचारी जब चाहे तब दुकानें बन्द करवा दी जाती है दुकाने बन्द नहीं करवायी जाये ‌


(9) नोएडा विकास प्राधिकरण के कर्मचारी भीम को पंजीकृत पटरी के दुकानदार प्रहलाद साह की दुकान से फिरी में बिरयानी नहीं दी गयी तो रंजिशन प्रहलाद साह की ठेली 12/4/22‌ को ‌उठा कर ले गये थे उसे एक से ज्यादा समय बीत गया है प्रहलाद साह ने बहुत कार्यवाही की परन्तु आज कोई कार्यवाही नही हुई प्रहलाद साह की ठेली निशुल्क वापस दिलवायी जाये एवं उसे वैंडिग जोन में जगह दिलायी जाये एवं एक साल की अवधि का किराया माफ कराया जाये


(10) ए - 1 ए - 2 सेक्टर 14 नियर मेट्रो के पास प्रस्तावित वैंडिग जोन को अमली जामा पहनाया जाय यहा पर पिछले 30 से दुकाने लगती है उन्हें व्यवस्थित करवाने


(11) बी - 55 के पास सेक्टर 2 नोएडा में वैंडिग जोन बनवाकर वहां के दुकानदारों को व्यवस्थित करवाने


(12) ए - 40 के पास सेक्टर 2 नोएडा में वैंडिग जोन बनवाकर वहां के दुकानदारों को व्यवस्थित करवाने


(13) सेक्टर 4 नोएडा में बनाये गये वैंडिग जोन में पहले उन दुकानदारों को जगह दी जाये जो पहले से वहां पर दुकान लगाते है उन्हें वहां से भगाया नहीं जाये


(14) सेक्टर 25 नोएडा में पिछले 25 वर्षों से फूल की दुकान लगाने वाले दुकानदारों के लिए सेक्टर 25 पर्याप्त  जगह है यहा पर दुकान लगाने वाले सभी दुकानदार पंजीकृत हैं/लाइसेंस प्राप्त है सेक्टर 25 नोएडा में वैंडिग जोन बनावा कर दुकानों को व्यवस्थित किया जाने


(15) सेक्टर 30 डी एस सी मार्ग पर डी पी एस पब्लिक स्कूल के पास बनाये गये वैंडिग जोन में पहले उन दुकानदारों को व्यवस्थित किया जाये जो दुकानदार पहले से पिछले 30 वर्षों से वहा दुकान लगाते है एवं वहां से हटवायी  गयी दुकानों को लगवाया जाये

भाजपा के जनप्रतिनिधियों को सौपे गये 15 सूत्रीय मांग पत्र को गम्भीरता से लेते हुए नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से श्री धर्मेन्द्र त्यागी जी ने मौके पर समस्याओं के समाधान के लिए वार्ता की गई और जनप्रतिनिधियों ने पटरी के दुकानदारों को

आसवाशन दिया कि अधिकारियों के द्वारा किसी भी पटरी के दुकानदार को बिना किसी वजह के परेशान किया जायेगा/ सताया जायेगा तो उन अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा जिन दुकानदारों का सर्वे नहीं हो पाया है नियमानुसार उनका भी सर्वे कराया

जायेगा और उन्हें भी योजना में शामिल कराकर योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा पटरी खोखा ठेली कल्याण सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में आये हुए सभी जन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में पटरी खोखा ठेली कल्याण सेवा

संस्थान के जिलाअध्यक्ष श्री प्रसून लतांत जी, जिला सचिव रविन्द्र साह जी, महानगर अध्यक्ष मनोज कुमार जी, बृजेश पंडित, तथा सैकड़ों पटरी के दुकानदार उपस्थित रहे।