हादसे को न्योता दे रहा बिजली विभाग का चबूतरा
बुलंदशहर/नरौरा क्षेत्र के तीर्थ स्थल राजघाट रेलवे स्टेशन से विहार घाट वाले रोड़ पर बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है जिस चबूतरा पर ट्रांसफॉर्मर रखा हुआ है
बुलंदशहर/नरौरा क्षेत्र के तीर्थ स्थल राजघाट रेलवे स्टेशन से विहार घाट वाले रोड़ पर बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है जिस चबूतरा पर ट्रांसफॉर्मर रखा हुआ है वह उसके चबूतरा की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है
जिससे कोई दुघर्टना होने कि आशंका है इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार नरौरा जेई से भी की थी और उनको मौके पर भी दिखा दिया है लेकिन पिछले दो महीने में अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है क्या है बिजली विभाग कि लापरवाही नहीं है या फिर बिजली विभाग कोई हादसे का इंतजार कर रहा है आखिर क्यों नहीं हो रहा चबूतरे का निर्माण ग्रामीणों ने बताया कि इसकी कई बार शिकायत की थी लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकला और बिजली विभाग के कर्मचारी आते हैं और देखकर चलें जाते हैं और कहा की उसमें 11 हजार की लाइन भी आ रही है
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर नहीं ठीक करने का आरोप लगाया है प्रात जानकारी के अनुसार इस सम्बन्ध में कोई भी लिखत शिकायत नहीं की है।