होटल में सेक्स रैकेट
लखनऊ, 01 मार्च (। चारबाग स्थित रेवड़ी वाली गली में होटल माया में सेक्स रैकेट चल रहा था। सूचना पर मंगलवार देर रात 12 बजे नाका व हजरतगंज महिला थाने की संयुक्त टीम ने दबिश दी।
लखनऊ, 01 मार्च (। चारबाग स्थित रेवड़ी वाली गली में होटल माया में सेक्स रैकेट चल
रहा था। सूचना पर मंगलवार देर रात 12 बजे नाका व हजरतगंज महिला थाने की संयुक्त टीम ने
दबिश दी। दो घंटे तक चली कार्रवाई में सात युवतियों व पांच युवकों को पकड़ा गया। इसमें होटल
मैनेजर गोंडा का आनंद तिवारी भी है।
पुलिस अब कैंपवेल रोड पर रहने वाली होटल की मालकिन
माया की तलाश कर रही है।
एसीपी कैसरबाग योगेश कुमार के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों में होटल मैनेजर के अलावा गोंडा
का बृजेश शुक्ला, नंद कुमार दुबे, बाराबंकी का शरीफुल कमर और विकास तिवारी है। सात युवतियां
भी गिरफ्त में आई हैं। युवकों को पुलिस नाका थाने लेकर गई, जबकि युवतियों को महिला थाने में
भेजा गया। पुलिस टीम ने होटल के कमरों से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
प्रभारी निरीक्षक नाका बृजेश द्विवेदी के मुताबिक, युवतियों के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं।
शुरुआती जांच में मिले नाम व नंबरों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने होटल का एंट्री
रजिस्टर भी जब्त कर लिया है।
सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी सीज कर दिया है।
आसपास के जिलों से बुलाई जाती थीं युवतियां
पुलिस के मुताबिक, पकड़ी गईं युवतियां लखनऊ व बाराबंकी की हैं। ये सभी होटल के कर्मचारी के
बुलाने पर पहुंचती थीं। पूछताछ में सामने आया कि होटल के कर्मचारी ग्राहकों से बातचीत कर सौदा
तय करते थे। इसके बाद बाराबंकी, सीतापुर, कानपुर, उन्नाव से युवतियों को बुलाया जाता था।
अवैध कारोबार के अड्डे हैं चारबाग के कई होटल
चारबाग इलाके के कई होटल अवैध कारोबार के अड्डे बन गए हैं। इन होटलों में सरकारी नौकरी के
नाम पर ठगी, सेक्स रैकेट व काले कारोबार करने वालों ने ठिकाना बना रखा है। इसकी जानकारी
होने के बाद भी पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है।