होली पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट

होली पर्व को लेकर स्याना कोतवाली पुलिस ने होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण किया। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में उन्होंने कमेटी के सदस्यों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

होली पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट

होली पर्व को लेकर स्याना कोतवाली पुलिस ने होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण किया। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में उन्होंने कमेटी के सदस्यों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।


कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि होलिका दहन स्थलों के पास रहने वाले लोगों की कमेटी बनाई गई है। जिसके चलते कोई भी विवाद में हो कमेटी सदस्यों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलजुलकर त्योहार मनाए उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलजुलकर त्योहार मनाएं।


अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही
कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, परंपरागत रीति रिवाज के साथ ही त्यौहार का आनंद ले। किसी भी तरह की अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। होलिका दहन के जितने स्थान निश्चित है उतने ही स्थान पर होलिका दहन की जाएगी।


आपसी भाईचारे और सोहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील 
नगर व क्षेत्र में विभिन्न स्थान पर होली का दहन की जाएगी इसी को लेकर कोतवाली प्रभारी के निर्देशों पर पुलिस टीम रवाना हो गई। पुलिस कर्मियों ने क्षेत्र वासियों से आपसी सौहार्द भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।