अटेवा के बैनर तले कैंडिल मार्च निकाल पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अनूपशहर:अटेवा बुलंदशहर के बैनर तले पुलवामा में शहीद हुए अर्धसैनिक बल के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए अनूपशहर के बबस्टर गंज चौराहे से गंगा घाट स्थित शहीद पार्क तक कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई

अटेवा के बैनर तले कैंडिल मार्च निकाल पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अनूपशहर:अटेवा बुलंदशहर के बैनर तले  पुलवामा में शहीद हुए अर्धसैनिक बल के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए अनूपशहर के बबस्टर गंज चौराहे से गंगा घाट स्थित शहीद पार्क तक कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर

पर अटेवा के जिला महामंत्री  राजन खान ने कहा कि 14फरवरी को चार साल पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में अर्धसैनिक बलों के लगभग 40 जवान आतंकी हमले में शहीद हो गए थे।

उन्हीं को श्रद्धांजलि देने के लिए इस कैंडल मार्च का आयोजन किया गया है। शिक्षक नेता राजकुमार राघव ने अर्धसैनिक बलों को पुरानी पेंशन में लाने की मांग की और बताया

कि  अटेवा लगातार  अर्धसैनिक बलों के  साथ साथ सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहा है।इस अवसर पर शकील अहमद, मनोज यादव, विवेक गुप्ता,परम सिंह,मेघाँक शर्मा, अभिषेक गुप्ता,लक्ष्मण सिंह, अमरनाथ

राय, पीके शर्मा, कुलदीप सिंह,श्रवण कुमार, विजय गोयल, कपिल गुप्ता, अमित गुप्ता,नितिन, शकील, अनिल गौतम,पवन,रमेश, सुंदरलाल, विपिन कुमार,विजय राघव, प्यारेलाल, ओमप्रकाश सिंह, मनोज, आज्ञाराम वर्मा,परमसिंह, रमेश चंद्र मौर्य, बृजलाल भारती,

अमरीश चंद्र, कमलेश कुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रेम सिंह गौतम,भूपेंद्र सिंह राघव, ए०डी०ओ० भूपसिंह आदि  उपस्थित रहे।