उप्र में जाली नोट छापने व चलाने के मामले में तीन गिरफ्तार

शाहजहांपुर (उप्र), 01 अप्रैल । जाली नोट छापने और चलाने के आरोप में शनिवार को यहां तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

उप्र में जाली नोट छापने व चलाने के मामले में तीन गिरफ्तार

शाहजहांपुर (उप्र), 01 अप्रैल  जाली नोट छापने और चलाने के आरोप में शनिवार को यहां
तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 42,000 रुपये मूल्य
के जाली नोट बरामद किए गए।


पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस आनंद ने कहा, ‘‘हमने कोतवाली थाना क्षेत्र के एक कारखाने में जाली
नोट छापने के आरोप में सचिन, अखिलेश और विवेक मौर्य को गिरफ्तार किया है।” उन्होंने बताया,


‘‘हमने आरोपियों के कारखाने से जाली नोटों की छपाई में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल, स्याही
और प्रिंटर भी जब्त किया है।”

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने छोटे मूल्यवर्ग के जाली नोट छापते थे
और जिले के ग्रामीण इलाकों में उनका इस्तेमाल करते थे।