ऑटो चालकों ने चक्का जामकर की नारेबाजी
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के पीडी जैन मैदान में गुरुवार सुबह ऑटों चालक भारी संख्या में एकत्रित हो गये। ऑटों चालकों ने अपने वाहनों को मैदान में खड़ा कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के पीडी जैन मैदान में गुरुवार सुबह ऑटों चालक भारी संख्या में एकत्रित हो गये। ऑटों चालकों ने अपने वाहनों को मैदान में खड़ा कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
ऑटो चालकों की मांग थी कि शहर में टूण्डला परमिट के ऑटों को चलने दिया जाए।
फिरोजाबाद शहर में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस ऑटों चालकों से अपने परमिट की सीमा में ऑटों चलाने की अपील कर रही है।
इसी का विरोध करते हुए गुरुवार को ऑटों चालकों ने भारी संख्या में नगर के पीडी जैन मैदान के एकजुट होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ ही वाहनों को मैदान में खड़ा कर दिया।
मामले की जानकारी होने पर बजरंग दल के पदाधिकारी व समाजसेवी पंडित वीनेश भाई भी मौके पर पहुंचे और ऑटो चालकों को समझाने का प्रयास किया।
सूचना पर यातायात प्रभारी गनन गौड़ ने मैदान में एकत्रित ऑटों चालकों से वार्ता की जिससे ऑटों चालक संतुष्ट हो गए तथा अपने ऑटों लेकर मैदान से चले गए।