जिला अस्पताल में बम होने की गलत सूचना देने वाली महिला डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज
नोएडा, 20 मार्च उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में बम होने की फर्जी सूचना देने वाली महिला चिकित्सक के खिलाफ सेक्टर- 29 चौकी प्रभारी ने मामला दर्ज करवाया है।
नोएडा, 20 मार्च (उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-30
स्थित जिला अस्पताल में बम होने की फर्जी सूचना देने वाली महिला चिकित्सक के खिलाफ सेक्टर-
29 चौकी प्रभारी ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि शनिवार को नोएडा पुलिस को सूचना मिली थी
कि सेक्टर-38 स्थित जिला अस्पताल में बम रखा गया है।
उन्होंने बताया कि सूचना के बाद पुलिस
विभाग के अधिकारियों ने बम निरोधक दस्ते के साथ पूरे अस्पताल परिसर की छानबीन की गई।
वर्मा ने बताया कि बाद में यह सूचना गलत निकली। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को
पता चला कि सूचना डॉक्टर जारा के नाम से दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में
उपनिरीक्षक बलबीर सिंह ने थाना सेक्टर-20 में अस्पताल में बम होने की झूठी सूचना देने के आरोप
में डॉक्टर जारा के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 177 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि जारा के नाम से डॉ मीनाक्षी नामक
महिला ने यह सूचना दी थी। मीनाक्षी मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है।