फर्जी कंपनी बनाकर दंपत्ति ने सैकड़ों को लगाया करोड़ों का चूना

नोएडा, 20 मार्च (। मार्केटिंग कंपनी में कुछ हजार रुपये लगाकर जल्द अमीर बनाने व सुनहरे भविष्य का सपना दिखाकर एक जालसाज दंपत्ति ने सैकड़ों लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगा दिया।

फर्जी कंपनी बनाकर दंपत्ति ने सैकड़ों को लगाया करोड़ों का चूना

नोएडा, 20 मार्च ( मार्केटिंग कंपनी में कुछ हजार रुपये लगाकर जल्द अमीर बनाने व
सुनहरे भविष्य का सपना दिखाकर एक जालसाज दंपत्ति ने सैकड़ों लोगों को करोड़ों रुपये का चूना


लगा दिया। जालसाज दंपत्ति ने अपनी कंपनी की आईडी लेने के लिए लोगों से 11 हजार रूपये लिए
और उन्हें चार माह बाद 44 हजार रूपये वापस लौटाने तथा बोनस व अन्य लुभावने ऑफर देकर


करोड़ों रुपए ठग लिए। थाना सेक्टर 63 पुलिस ने इस ठग दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। इनके
पास से करीब 40 लाख रुपए मूल्य की 2 लग्जरी कारें बरामद हुई है।


एडीसीपी सेंट्रल डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि गत 7 जुलाई वर्ष 2022 को दिल्ली निवासी विजेंद्र
अनुरागी व मानवेंद्र ने विजय कृष्ण उर्फ कृष्ण कुमार जायसवाल व उसकी पत्नी रश्मि जायसवाल के


खिलाफ धोखाधड़ी व ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। दर्ज मुकदमे में उन्होंने बताया कि विजय व

उसकी पत्नी ने सेक्टर 63 के एच ब्लॉक में युडीवो मार्केट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई हुई थी।
पति पत्नी ने उनसे कंपनी की आईडी लेने के नाम पर 11 हजार रूपये ले लिए और उन्हें 4 माह


बाद 44 हजार रूपये देने का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्हें बोनस व अन्य लुभावने ऑफर
देकर उनसे ठगी कर ली।

इसी तर्ज पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने के बाद पति पत्नी


गायब हो गए। पति पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद सैकड़ों लोगो ने पुलिस को अपना
साथ हुई ठगी की जानकारी दी।


एडीसीपी ने बताया कि गायब दोनों आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना के
आधार पर थाना प्रभारी अमित कुमार मान की टीम ने विजय कृष्ण जायसवाल व रश्मि जायसवाल


को एफ एन जी रोड अंडरपास बहलौलपुर से गिरफ्तार किया। इनके पास से एक टाटा हेक्सा व
स्कोडा कुसेक कार बरामद हुई। पूछताछ में विजय किशन व उसकी पत्नी रश्मि जायसवाल ने बताया


कि उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों गोवा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के बरेली और नोएडा में यूडीवो मार्केट


प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाकर भोले भाले लोगों से आईडी लेने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की


है। इनके खिलाफ नोएडा के अलावा दिल्ली के नेब सराय, गोवा, बरेली में धोखाधड़ी के मुकदमा
पंजीकृत हैं।