तिरंगे का वितरण: अनूपशहर के गांव मलकपुर में एसपी देहात के नेतृत्व में कावड़ियों को बाटे तिरंगे

अनूपशहर: अनूप शहर में एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया के नेतृत्व में अनूपशहर पुलिस द्वारा कावड़ियों को तिरंगे का वितरण किया गया।श्रावण मास में शिव भक्तों का हरिद्वार से जल लाना आरंभ हो चुका है।

तिरंगे का वितरण: अनूपशहर के गांव मलकपुर में एसपी देहात के नेतृत्व में कावड़ियों को बाटे तिरंगे

आज का मुद्दा)


अनूपशहर: अनूप शहर में एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया के नेतृत्व में अनूपशहर पुलिस द्वारा कावड़ियों को तिरंगे का वितरण किया गया।श्रावण मास में शिव भक्तों का हरिद्वार से जल लाना आरंभ हो चुका है।

अनूपशहर पुलिस प्रशासन द्वारा इसके दृष्टिगत सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। सभी कांवड़ रूट की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा चुका है। डीएम सीपी सिंह,एसएसपी श्लोक कुमार और अन्य प्रशासन- पुलिस अधिकारी द्वारा कांवड़ मार्गों और शिविरों का लगातार

निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। साथ ही कावड़ यात्रा करने वाले कावड़ियो को अनूपशहर पुलिस द्वारा एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया के नेतृत्व में तिरंगे का वितरण किया गया।

अनूपशहर के गांव मलकपुर में प्राचीन शिवलिंग ढाका मलकपुर मे सावन की शिवरात्रि पर बड़ी संख्या में कावड़िया जल चढ़ाने के लिए पहुंचते हैं। यह काफी प्राचीन मंदिर है जिसकी बहुत मान्यता है।

बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देशानुसार जिले के पुलिस अधिकारियों द्वारा कावड़ मार्ग का भ्रमण किया जा रहा है। पुलिस अधिकारी स्थानीय पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर रहे हैं। आज मंदिरों के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा कांवड़ लाने वाले कावड़ियों से बातचीत की गई तथा तिरंगा ध्वज

भेंट किए गए एवं यात्रा के लिये शुभकामनाऐं दी गई।इस दौरान एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को सर्तकता के साथ ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिसकर्मियों को शिवभक्तों को किसी प्रकार की परेशानियां होने पर उनकी तत्काल सहायता करने के लिये

कहा गया है और यह भी निर्देशित किया है कि यदि कोई भी अराजकतत्व किसी भी प्रकार से यात्रा में परेशानी उत्पन्न करता हो तो उस पर तत्काल कठोर

कार्रवाई की जाए।

इस दौरान एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया,सीओ अन्विता उपाध्याय, कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।