दो अन्तर्राष्ट्रीय आयोजनो को सफल बनाने पर सीएम योगी ने दी नोएडा की पुलिस कमिश्नर को बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नरों और थानाध्यक्षों के साथ वीडियो

दो अन्तर्राष्ट्रीय आयोजनो को सफल बनाने पर सीएम योगी ने दी नोएडा की पुलिस कमिश्नर को बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था
को चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नरों और थानाध्यक्षों के साथ वीडियो

कांफ्रेंसिंग कर कानून व्यवस्था को लेकर वार्ता की और दिशा निर्देश दिये है। इस बैठक के दौरान उन्होंने
ग्रेटर नोएडा में हुए मोटोजीपी और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के सफल आयोजन के लिए कमिश्नर लक्ष्मी
सिंह की जमकर सराहना की।


गौतमबुद्ध नगर में इस दौरान हुए दो अन्तर्राष्ट्रीय आयोजनो, मोटोजीपी बाइक रेस और यूपी इंटरनेशनल
ट्रेड शो का आयोजन गौतमबुद्ध नगर में किया गया। जिसमें देश दुनियां के तमाम दिग्गज और दर्शक
शामिल हुए। इस दौरान कानून व्यवस्था की बेहतरीन व्यवस्था और सफल आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री
ने सीपी लक्ष्मी सिंह की जमकर तारीफ की । मीटिंग के दौरान सीपी लक्ष्मी सिंह ने इस पूरे आयोजन की
सफलता का एक ब्लूप्रिंट भी दिखाया, जिसे देखने के बाद योगी आदित्यनाथ ने इसे पूरे प्रदेश के सभी
जिलों में भिजवाने का आदेश दियाऔर कहा कि इससे आगे आने वाले समय में होने वाले किसी भी
अन्तर्राष्ट्रीय आयोजन में इस प्रजेंटेशन के ब्लूप्रिंट से सहायता मिल सकेगी।


कहा जा रहा है कि प्रदेश में पहली बार ऐसा हो रहा है जब मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के सभी पुलिस
अधिकारियों से कानून व्यवस्था को लेकर सीधा संवाद व समीक्षा की हो। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी
जिलों के थानाध्यक्षों की रिपोर्ट कार्ड भी देखी। प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर करीब ढाई हजार से
ज्यादा पुलिस अधिकारी इस वर्चुअल बैठक में शामिल हुए जिसमें उत्तर प्रदेश के 1579 थानेदार, 438
डिप्टी एसपी, 176 एडीशनल एसपी और प्रदेश के अंतर्गत आने वाले सभी थाने शामिल हुए।