बड़ौत शिव महापुराण कथा का दूसरे दिन मैं प्रवेश
श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन श्रावण मास के पावन पुरुषोत्तम मास में श्री सनातन धर्म प्रचारिणी महासभा बड़ोत के द्वारा श्री अग्रसेन भवन कोटाना रोड पर प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से किया जा रहा है
श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन श्रावण मास के पावन पुरुषोत्तम मास में श्री सनातन धर्म प्रचारिणी महासभा बड़ोत के द्वारा श्री अग्रसेन भवन कोटाना रोड पर प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से किया जा रहा है
जिसमें कथा व्यास पंडित दिनेश चंद पांडे जी बिहार घाट नरवर से कथा कर रहे हैं आज दूसरे दिन की कथा मैं सुबह रुद्राभिषेक पंचांग पीठ पूजन यजमान सत्येंद्र शर्मा विजय भास्कर शर्मा ग्वाली खेड़ा वालों ने किया शाम को व्यास पूजन उपरांत कथा का आयोजन
शुरू हुआ शास्त्रों में ऐसा कहा जाता है की पुरुषोत्तम मास में किए जाने वाले धर्म-कर्म दान पूजा पाठ आदि का बहुत अधिक महत्व बढ़ जाता है और इस बार तो श्रावण मास का पुरुषोत्तम मास चल रहा है जो लगभग 20 वर्ष के बाद आया है श्रावण मास में भगवान
शिव की पूजा एवं शिव पुराण का श्रवण मोक्ष प्रदान करने वाला होता है इसकी तो श्रवण मात्र से मनुष्य इस संसार को पारकर शिवलोक वाशी हो जाता है इस अवसर पर बहुत बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुषों भक्तों ने कथा का श्रवण किया इस अवसर पर पूनम राखी
अंजू सुधा डॉ विजय प्रकाश मल्होत्रा दिनेश गोयल लोहे वाले अनिल भट्टे वाले देवदत्त कौशिक डॉक्टर रमेश चंद वशिष्ठ आदि बहुत सारे
व्यक्ति उपस्थित थे इस अवसर पर प्रचारिणी महासभा के पदाधिकारियों ने उपस्थित सभी भक्तों श्रद्धालुओं का अभिनंदन स्वागत किया प्रचारिणी महासभा के अध्यक्ष ब्रह्म सिंह गोयल मंसाराम गर्ग डॉक्टर दीपक गौतम आदि उपस्थित थे