बड़ौत श्री पंचमुखी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान प्राकट्य उत्सव
पवन पुत्र चिरंजीवी भगवान हनुमान का प्राकट्य उत्सव बड़ोत के पंचमुखी मंदिर में सुबह पूजन कार्यक्रम के साथ प्रारंभ हुआ पूजन कार्यक्रम संस्कृत पाठशाला के आचार्य सोनू शास्त्री व ब्रह्मचारी छात्रों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ यजमान पंडित अशोक शर्मा कपिल शर्मा परिवार द्वारा कराया
पवन पुत्र चिरंजीवी भगवान हनुमान का प्राकट्य उत्सव बड़ोत के पंचमुखी मंदिर में सुबह पूजन कार्यक्रम के साथ प्रारंभ हुआ पूजन कार्यक्रम संस्कृत पाठशाला के आचार्य सोनू शास्त्री व ब्रह्मचारी छात्रों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ यजमान पंडित अशोक शर्मा कपिल
शर्मा परिवार द्वारा कराया गया पूजन कार्यक्रम के पश्चात संगीतमय सुंदरकांड का पाठ भजन मंडली अंकुर द्वारा किया गया भगवान हनुमान के जन्मोत्सव कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू महासंघ बागपत के जिला प्रभारी डॉक्टर दीपक गौतम द्वारा किया गया इस
अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चों मातृशक्ति श्रद्धालु जनों के साथ गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे भाजपा नेता श्री सुधीर मान लोकदल नेता श्री गौरव चौधरी श्री अश्वनी तोमर भी उपस्थित रहे सभी ने भगवान को पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम में भाग लिया मंदिर के अध्यक्ष
पंडित देव कुमार शर्मा जी द्वारा भाजपा नेता सुधीर मान लोकदल नेता गौरव चौधरी अश्वनी तोमर छात्र नेता हर्ष खोखर डॉ रमेश वशिष्ठ डॉ घनश्याम शर्मा इंजीनियर मुकेश चौधरी डांगे राम प्रजापति पं सुभाष शर्मा आदि का माल्यार्पण कर मंदिर प्रांगण में अभिनंदन किया
इस अवसर पर फूलों की वर्षा एवं सनातन धर्म की जय पवन पुत्र हनुमान की जय के नारों से मंदिर प्रांगण गूंज उठा इस अवसर पर
महिलाओं ने भी भजन कीर्तन एवं नृत्य कर अपनी जोरदार भागीदारी प्रदर्शित की इस अवसर पर मातृशक्ति सीमा पारुल अंजू सुधा रेखा आदि बहुत संख्या में उपस्थित रहे