बधरान की अध्यक्षता में जिला बार एसोसिएशन पंचकुला के अध्यक्ष जगपाल सिंह को सौंपा गया ज्ञापन

आज जन शक्ति आवाज मंच की टीम द्वारा रणधीर सिंह बधरान की अध्यक्षता में बार काउंसिल पंजाब और हरियाणा चंडीगढ़ के नेतृत्व में यसपाल राणा रविकांत एडवोकेट कृष्ण शर्मा के साथ हरियाणा के अलग हाई कोर्ट के लिए जिला बार एसोसिएशन पंचकुला के अध्यक्ष जगपाल सिंह

बधरान की अध्यक्षता में जिला बार एसोसिएशन पंचकुला के अध्यक्ष जगपाल सिंह को सौंपा गया ज्ञापन

चंडीगढ़ 


आज जन शक्ति आवाज मंच की टीम द्वारा रणधीर सिंह बधरान की अध्यक्षता में बार काउंसिल पंजाब और हरियाणा चंडीगढ़ के नेतृत्व में यसपाल राणा रविकांत एडवोकेट कृष्ण शर्मा के साथ हरियाणा के अलग हाई कोर्ट के लिए जिला बार एसोसिएशन पंचकुला के अध्यक्ष जगपाल सिंह को ज्ञापन दिया गया।

अधिवक्ता श्रुति परजापत एडवोकेट एवं अन्य अधिवक्ता भी इस मौके पर उपस्थित थे।
बार काउंसिल पंजाब हरियाणा एवं चंडीगढ़ के पूर्व चेयरमैन एवं जनशक्ति आवाज मंच के एडवोकेट रणधीर सिंह बधरान का कहना है कि पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट का एक साथ संचालन होने के कारण वकीलों के वेलफेयर का काम सिरे नहीं चढ़ पाता है। पंजाब एंड हरियाणा की सरकारी यह तय नहीं कर पाती कि उन्हें किसी वकील को स्कीम में शामिल करना है और किसको नहीं जिस कारण इन दोनों राज्यों से मिलने वाला वेलफेयर बजट वकीलों पर खर्च नहीं हो पते है।


एडवोकेट रणधीर सिंह का मानना है कि पंजाब एवं हरियाणा राज्य की सरकार है एडवोकेट वेलफेयर को लेकर पैसा तो खर्च करना चाहती हैं लेकिन एक सही व्यवस्था न होने के कारण दोनों राज्य अपना-अपना बजट जारी नहीं कर पाती है। ऐसे में पंजाब हरियाणा एवं चंडीगढ़ के वकीलों को मिलने वाला लाभ नहीं मिल पाता। वही संयुक्त रूप से पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट चलने पर कोर्ट में होने वाली सुनवाईयों को लेकर सभी को दो-चार होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट

अलग-अलग बना दिए जाए तो लोगों को न केवल समय पर न्याय मिल पाएगा वही यहां काम करने वाले लोगों को आसानी से सभी सुविधाएं उपलब्ध हो पाएगी।