बुलंदशहर स्याना तहसील ग्राम खिजरपुर के मुख्य रास्तों पर दबंगों द्वारा कब्जे करने को लेकर स्याना तहसील पहुचे ग्रामीण

बुलंदशहर स्याना तहसील ग्राम खिजरपुर के ३ मुख्य रास्तों पर दबंगों द्वारा अनिल शर्मा उर्फ़ लाला, सुशील कुमार उर्फ़ बनवारी व जितेन्द्र उर्फ़ जीतू पुत्र मोमराज शर्मा जो की आजीवन कारावास सजायाफ्ता मुजरिम है

बुलंदशहर स्याना तहसील ग्राम खिजरपुर के मुख्य रास्तों पर दबंगों द्वारा कब्जे करने को लेकर स्याना तहसील पहुचे ग्रामीण

दबंगो द्वारा आम रास्ते पर कब्जे करने को लेकर स्याना तहसील पहुचे ग्रामीण  

बुलंदशहर स्याना तहसील ग्राम खिजरपुर के ३ मुख्य रास्तों पर दबंगों द्वारा अनिल शर्मा उर्फ़ लाला, सुशील कुमार उर्फ़ बनवारी व जितेन्द्र उर्फ़ जीतू पुत्र मोमराज शर्मा जो की आजीवन कारावास सजायाफ्ता मुजरिम है

जो की माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पेरोल पर बाहर है इन्होंने गाँव के ३ मुख्य रास्तों पर अवैध निर्माण कर रस्तों को पूरी तरह बंद कर दिया  है जिसमे एक रास्ता ऐसा भी है जहां से गांव के सभी पार्थिव शरीर ले जाए जाते हैं जिसपर दो लोग पार्थिव शरीर को लेकर निकल नहीं सकते हैं कभी कभी लोग शव को लेकर गिर भी जाते हैं।

जिसकी शिकायत अनेकों बार ग्राम खीजरपुर के रहने वाले वासुदेव शर्मा पुत्र स्वर्गीय संकर लाल व बनिराम पुत्र स्वर्गीय जोधराज शर्मा व अन्य ग्रामवासियों द्वारा तहसील में अनेकों बार शिकायत पत्र देने के बावजूद कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है हर बार तहसील के अधिकारी झूठा आश्वासन देकर लोगों को टाल देते है। दबंगों के प्रभाव में पूरी तहसील भ्रष्टाचार में लिप्त है तहसीलदार नायब तहसिलदार कानूंगों लेखपाल सभी दबंगों के आवास पर  जाकर उन्हीं के इशारों पर  काम करते हैं और ग्रामवासियों का उत्पीड़न करते हैं

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  जी द्वारा कहा जाता है कि किसी का भी अवैध क़ब्ज़ा स्वीकार नहीं है परंतु स्याना तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर है।

Read this also:-तस्करी कर ले जाई जा रही नेपाली युवती को SSB ने बचाया