भारत व अन्य देशो में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश

नोइडा पुलिस ने भारत व अन्य देशो में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किए जिनके पास से लगभग 5 लाख रुपये बरामद किए गए।

भारत व अन्य देशो में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश

नोइडा पुलिस ने  भारत व अन्य देशो में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किए जिनके पास से लगभग 5 लाख रुपये बरामद किए गए। 

 इस गैंग का मुख्य आरोपी राजवीर है जो वर्तमान में प्लाट न0-392 द्वितीय तल, शक्तिखण्ड-4 थाना इन्द्रापुरम जिला गाजियाबाद में आफिस खोलकर आनलाइन ठंगी की घटना को अंजाम दे रहा था ।

राजवीर ऑनलाइन QUIKR,SHINE,OLX की साइटो से नौकरी के लिये आवेदन करने वाले के रिज्यूम,मो0न0 लेता है, और उनके लिये ऑनलाइन आवेदन फार्म ,नियुक्ति पत्र तैयार करता है साक्षात्कार भी लेता है । 

नितिन के माध्यम से उन लोगो को कॉल कराता है नितिन उनसे नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा मांगता है जो निकेतन व रिंकू के माध्यम से उपलब्ध कराये गये खातो में ट्रांसफर करवाते है और पैसो को ATM व मनी ट्रांसफर के माध्यम से निकलवाकर आपस

में बांट लेते है तथा अपनी सुरक्षा की दृष्टि व पुलिस के पकड़े जाने के डर से हर सप्ताह मोबाइल ,सिम व ई-मेल आईडी बदल देता था और हर दो माह में अपना ऑफिस भी बदल देता था उक्त गतिविधियो का संचालन जिला गाजियाबाद में करता था । 

नोइडा पुलिस ने थाना फेस-2 पर वादी लोकेश शर्मा द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0 270/2023 धारा 420 भा0द0वि0 व 66 डी0 आई0टी0 एक्ट पंजीकृत हुआ जिस पर थाना फेस-2 पुलिस द्वारा इलेक्ट्रानिक

सर्विलांस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये दिंनाक 16.06.2023 को ठगी करने वालो शातिर गैंग के 04

अभियुक्तों 1. राजवीर सिंह पुत्र लाला राम सिंह 2. नितिन पुत्र नरेश रावत 3. निकेतन भाटी पुत्र कैलाश भाटी 4. रिंकू पुत्र बह्म प्रकाश को लेबर चौक से गिरफ्तार किया। 


अभियुक्तों का विवरण

1. राजवीर सिंह पुत्र लाला राम सिंह नि0 ग्राम मऊचन्दपुर, थाना आंवला, जनपद बरेली हाल पता शर्मा की बिल्डिग, नियर शिवराम स्कूल छिजारसी थाना सैक्टर 63


2. नितिन पुत्र नरेश रावत नि0 सी 4/162 सेक्टर 55 नोएडा मूल पता खरसार थाना पालकोड़ जिला टेहरी गड़वाल


3. निकेतन भाटी पुत्र कैलाश भाटी नि0 रोनी सलोनी, थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर हाल पता टीवीएस शोरूम के पीछे पीपल के पेड़ के पास साईन इन्कलेव भंगेल थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर


4. रिंकू पुत्र बह्म प्रकाश नि0 गांव समस्त पुर थाना खुर्जा जिला बुलन्दशहर हाल पता अरुण त्यागी का मकान ग्राम गेझा थाना फेस-2 जिला-गौतमबुद्धनगर