अवैध पैथोलॉजी पर स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी
फिरोजाबाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नरेन्द्र कुमार के निर्देश पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 कमल किशोर वर्मा ने शनिवार को सिरसागंज क्षेत्र में छापेमारी के दौरान अवैध रूप से संचालित तीन पैथोलॉजी को सील कर पांच दिन में आवश्यक दस्तावेज दिखाने का नोटिस जारी किया है
फिरोजाबाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नरेन्द्र कुमार के निर्देश पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 कमल किशोर वर्मा ने
शनिवार को सिरसागंज क्षेत्र में छापेमारी के दौरान अवैध रूप से संचालित तीन पैथोलॉजी को सील कर पांच दिन में आवश्यक दस्तावेज दिखाने का नोटिस जारी किया है।
शनिवार सुबह नोडल अधिकारी डॉ0 कमल किशोर वर्मा ने टीम के साथ जनपद के सिरसागंज पहुँचकर अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी पर छापेमारी शुरू कर दी। छापेमारी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 कमल किशोर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिव पैथोलॉजी करहल रोड सिरसागंज व कुंज पैथोलॉजी अंबेडकरनगर कुंजपुरा तिराहा सिरसागंज तथा सिटी पैथोलॉजी करहल रोड पर छापेमारी की गई जिसमें तीनों पैथोलॉजी
संचालकों से पंजीकरण संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा गया लेकिन उनके द्वारा दस्तावेज नही दिखाए जाने पर तीनों पैथोलॉजी को सील कर दिया गया है
साथ ही पांच दिन में दस्तावेज दिखाने की लिए नोटिस भी जारी किया गया है। पैथोलॉजी संचालकों द्वारा दस्तावेज नही दिखाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
वहीं उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कमल किशोर वर्मा ने बताया कि जनपद में अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी तथा एक्सरे सेंटर सहित झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही जारी रहेगी।