राजकीय पशु चिकित्सालय कालका में पेट्स स्वास्थ्य जाँच शिविर में 50 से अधिक पेट्स की जांच की गई

पंचकूला/-आज का मुद्दा--राजकीय पशु चिकित्सालय कालका में पेट्स स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक पेट्स को चिकित्सीय सेवाएँ प्रदान की गई।

राजकीय पशु चिकित्सालय कालका में पेट्स स्वास्थ्य जाँच शिविर में 50 से अधिक पेट्स की जांच की गई

पंचकूला-आज का मुद्दा--राजकीय पशु चिकित्सालय कालका में पेट्स स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक पेट्स को चिकित्सीय सेवाएँ प्रदान की गई।

विभाग के उपनिदेश डॉ रणजीत सिंह जादोन ने इस शिविर का शुभारंभ किया। डॉ अश्वनी कुमार कालका पशु चिकित्सक ने बताया कि कालका पिंजोर और आस पास के क्षेत्र में पेट्स रखने का चलन बढ़ रहा है और अनेक पेट्स पालकों के आग्रह पर इस शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में विभिन्न प्रजाति के पेट्स आएँ जिनको मुफ़्त में एंटी रेबीज वैक्सीन और कृमि मुक्त सेवाएँ प्रदान की गई। पेट्स को उनके आहार के संबंधित और रखरखाव के संबंधित जानकारी भी दी गई।

डॉ अश्वनी ने बताया कि कालका पशु चिकित्सालय में दैनिक स्तर पर पेट्स एवं अन्य पशुओं को चिकित्सीय सेवायं प्रदान की जाती है और भविष्य में भी पेट्स को ऐसे शिविरों के माध्यम से विशेष सेवाएँ दी जाती रहेगी।

इस दौरान पशु चिकित्सालय से मलकियत सिंह, संजीव कुमार, राहुल, मंजीत आदि मौजूद रहे!