शिकायत के बाद इंडिया मार्का 2 नल का मैटीरियल पुन लगाया गया

नजीबाबाद : इंडिया मार्का 2 नल का मैटीरियल नल से निकाल कर सड़क पर डाले जाने की शिकायत के बाद अब उस पर मैटीरियल को लगा दिया गया है आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने शासन को भेजी एक शिकायत में अवगत कराया था

शिकायत के बाद इंडिया मार्का 2 नल का मैटीरियल पुन लगाया गया

आज का मुद्दा तहसील प्रभारी : नसीम उस्मानी 

नजीबाबाद : इंडिया मार्का 2 नल का मैटीरियल नल से निकाल कर सड़क पर डाले जाने की शिकायत के बाद अब उस पर मैटीरियल को लगा दिया गया है


आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने शासन को भेजी एक शिकायत में अवगत कराया  था कि ब्लॉक की ग्राम पंचायत तातारपुर लालू धनौरा क्षेत्र में एक धर्म स्थल के पास खड़े इंडिया मार्का 2 का मैटीरियल निर्माणाधीन पेयजल टंकी के

कर्मचारियों द्वारा निकालकर उसे सड़क पर डाल दिया गया है  शिकायत में बताया गया था कि संबंधित कंपनी ने पेयजल टंकी के ट्यूबवेल निर्माण के दौरान उक्त नल का मैटीरियल निकालकर उस में मोटर डालकर पानी के लिए प्रयोग किया था। परंतु 15 दिन बीत

जाने के बाद भी उक्त मटेरियल को नहीं लगाया गया जिस कारण क्षेत्र के लोगों को तथा धर्म स्थल पर आने जाने वालों को बेहद

परेशानी का सामना करना पड़ रहा था इसी परिपेक्ष में संबंधित विभाग ने कर्मचारी को भेजकर उक्त इंडिया मार्का 2 नल के मैटीरियल

को नल पर पुन लगा दिया गया है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।