सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर

बुलंदशहर : सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। परीक्षा में कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाये इसके लिए डीएम, एसएसपी खुद फील्ड में उतर कर बुलंदशहर के अंदर कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर

सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। परीक्षा में कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाये इसके लिए डीएम, एसएसपी खुद फील्ड में उतर कर बुलंदशहर के अंदर कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा के दौरान कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। बिना किसी व्यवधान के परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई।
 
17 फरवरी को बुलंदशहर के 24 परीक्षा केन्द्रो पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की सीधी भर्ती हेतु लिखित परीक्षा सम्प्पन हुई। डीएम चंद्र प्रकाश सिंह एसएसपी श्लोक कुमार ने बुलंदशहर के खुर्जा नगर स्थित ए०एस०के०आर०ए० इंटर कॉलेज खुर्जा में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हम पारदर्शी, निष्पक्ष और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस की निगरानी जारी है। डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि जो लोग परीक्षा की शुचिता को भंग करने का प्रयास करते हैं।


विशेष यूनिट की उन लोगों पर नजर है। पूरी परीक्षा सीसीटीवी के निगरानी में है। इसके लिए कुछ भी गड़बड़ी करना पूरी तरह से नामुमकिन है। इस दौरान उन्होंने परीक्षा संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया और परीक्षा को सकुशल एवं शुचिता पूर्ण कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध के साथ पुलिस समेत खुफिया एजेंसियों को नकल माफिया व सॉल्वर गैंग को पकड़ने के लिए सक्रिय रखा गया है।

बताया कि हर केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। अभ्यर्थियों के बाॅयोमीट्रिक वेरिफिकेशन के बाद भी परीक्षा केंद्र के अंदर अभ्यर्थियों को जाने दिया गया। कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी खुर्जा, तहसीलदार, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।