हिट एंड रन मामले में महिला डॉक्टर की हालत नाजुक
नोएडा, 09 फरवरी (गौतमबुद्ध नगर में एक बार फिर हिट एंड रन के सामने आया है। एक महिला डॉक्टर को एक बलेनो गाड़ी ने टक्कर मार दी।
नोएडा, 09 फरवरी ( गौतमबुद्ध नगर में एक बार फिर हिट एंड रन के सामने आया है।
एक महिला डॉक्टर को एक बलेनो गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस घटना में महिला डॉक्टर की हालत
काफी नाजुक है और उनका इलाज जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में
महिला डॉक्टर की माता ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस में शिकायत के आधार पर मुकदमा
दर्ज कर लिया है और आरोपी की गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है।
नोएडा की सेक्टर-31 में स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में 24 साल की स्पीच थैरेपिस्ट डॉक्टर
अनाहिता ऋषि अपने पूरे परिवार के साथ रहती है। अनाहिता की मां ने नोएडा सेक्टर-113 थाने में
मुकदमा दर्ज करवाया है। मुकदमा दर्ज करवा कर समय उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार की शाम
करीब 6:00 बजे उनकी बेटी उबर बाइक के माध्यम से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन की तरफ जा रही थी।
तभी पीछे से एक नीले कलर की मारुति सुज़ुकी बलेनो गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना
में उनकी बेटी तुरंत नीचे गिर गई और सिर में गंभीर चोट आई है।
ममता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी टक्कर मारने के बाद मौके से अपनी गाड़ी को लेकर फरार हो
गया। ममता ने बताया कि पीछे से एक गाड़ी में पूनम नाम की महिला आ रही थी। पूनम ने उनकी
बेटी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में एडमिट करवाया है। फिलहाल अनाहिता ऋषि की
हालत नाजुक बनी हुई है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने नोएडा
सेक्टर-113 कोतवाली में बलेनो कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस
का कहना है कि बहुत ही जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।