चोरी की घटना कारित करने वाले 04 शातिर चोर गिरफ्तार
थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।

चोरी की घटना कारित करने वाले 04 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 8,50,000/- रुपये नकद(चोरी के सामान को बेचकर प्राप्त), 05 पेटी नल की टोटी, घटना में प्रयुक्त 01 बुलेरो पिकअप व अवैध असलहा कारतूस बरामद
बुलंदशहर सुमित कुमार ने थाना सलेमपुर पर तहरीर दी कि वह मैसर्स कलपतरु प्रोजेक्टस इन्टरनेशनल लिमिटेड में एडमिन मैनेजर के पद पर कार्यरत है जो कि जल जीवन मिशन के के तहत पानी की टंकी बनाने का कार्य कर रही है। दिनांक 10.01.2025 को ग्राम जटपुरा में स्थित स्टोर से अज्ञात चोरो ने स्टोर की दीवार को काटकर उसमें रखा सामान चोरी कर लिया है। इस सम्बन्ध में थाना सलेमपुर पर मुअसं-16/25 धारा 305ए,331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है।
उक्त के क्रम में जांच/छानबीन में प्रकाश में आये 04 अभियुक्तो को थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा बुधवार को एसकेडी पब्लिक स्कूल के पास से साढ़ेआठ लाख- रुपये नकद(चोरी के सामान को बेचकर प्राप्त), घटना में प्रयुक्त 01 पिकअप व अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मोनू पुत्र लालसिंह निवासी ग्राम खैरपुर थाना सलेमपुर संजीव पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम कैलावन थाना सलेमपुरविकास पुत्र रामनारायण निवासी ग्राम हुर्थला थाना सलेमपुर विवेक पुत्र हरफूल निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मेंसलेमपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार चौहान एसएसआई विजय कुमार यादव, एस आई विशाल चौधरी, एस आई सुशील कुमार, एस आई देवेन्द्र सिंह है0का0 गुलफाम अली, है0का0 राजवीर सिंह, का0 निरवान सिंह,का0 राजेन्द्र सिंह शामिल रहे।