गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को कुचला
बुलंदशहर : स्याना के नरसेना थाना क्षेत्र में गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने एक साइकिल सवार बुजुर्ग को कुचल दिया। साइकिल पर सवार बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया।

गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को कुचला
बुलंदशहर : स्याना के नरसेना थाना क्षेत्र में गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने एक साइकिल सवार बुजुर्ग को कुचल दिया। साइकिल पर सवार बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया। जानकारी के अनुसार पीतम पुत्र केसरी गांव वैरा फिरोजपुर अपनी ससुराल भड़काऊ साइकिल पर सवार होकर गया था। वापस गांव लौटते समय करने से भरे ओवरलोड ट्रक ने प्रीतम को कुचल दिया।
गंभीर रूप से घायल प्रीतम को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर परिजन पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस ने कब्जे में लिया ट्रक
हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी चंदगी राम ने बताया कि परिजनों के तहरीर के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जा रही है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उधर मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने आरोप लगाया कि ट्रक चालक ने पीछे से साइकिल सवार को टक्कर मारी थी। वह ट्रक भी ओवरलोड भरा हुआ था