14 नवम्बर को लखनऊ में गूंजेगी सिद्धबली गढ़वाल दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन स्टॉपेज की मांग
किरतपुर : सिद्धबली गढ़वाल दिल्ली एक्सप्रेस टे्न के स्टॉपेज की मांग को लेकर रविवार को 364 वां साप्ताहिक धरना दिया गया। जिसमे काफी तादाद में नागरिक मौजूद रहे। उन्होंने मांग का समर्थन करते हुए सप्ताहिक धरने को हर हाल में सफल बनाने का आश्वासन दिया।
किरतपुर : सिद्धबली गढ़वाल दिल्ली एक्सप्रेस टे्न के स्टॉपेज की मांग को लेकर रविवार को 364 वां साप्ताहिक धरना दिया गया। जिसमे काफी तादाद में नागरिक मौजूद रहे। उन्होंने मांग का समर्थन करते हुए
सप्ताहिक धरने को हर हाल में सफल बनाने का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि ट्रेन के स्टापेज की मांग को लेकर दिए जा रहे साप्ताहिक धरनों का संज्ञान लेते हुए रेलवे बोर्ड का ध्यान इस ओर आकर्षित हुआ है।
रेलवे बोर्ड की ओर से क्षेत्रीय सांसद गिरीश चन्द्र को लखनऊ में होने वाली रेलवे बोर्ड की मीटिंग में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। इस मीटिंग में रेलवे के उच्चाधिकारी द्वारा स्टॉपेज व रेलवे सम्बंधी अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए सत्यग्रह संकल्प अभियान संयोजक तल्हा मकरानी ने बताया कि इस मीटिंग में भाग लेने के लिए 14 नवम्बर को अभियान से जुड़े लोग उनके साथ लखनऊ पहुंचेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि अब वो दिन दूर नही कि किरतपुर में गढ़वाल दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज का लाभ लोगो को मिलने लगेगा। तल्हा मकरानी ने बताया कि आगामी रविवार 13 नवम्बर को इस मांग को लेकर एक विशाल धरना दिया जाएगा।
जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जायेगी। रविवार को धरने पर बैठने वाले लोगो में तल्हा मकरानी के अलावा हसन अली चौधरी एड0 विशाल इंडियन,राहत अली खान, दिलशाद अलवी, खुर्शीद अहमद भाई जी
, इमरान सिद्दीकी, मुम्बई से आये सलमानी बिरादरी के ज़िम्मेदार रियाज़ सलमानी, आदिल सलमानी,
जबीर सलमानी, इल्यास सलमानी, मसूद सलमानी, शुएब सलमानी, फ़राज़ सलमानी, शाहिद सलमानी,मलखान सिंह,जावेद एड0 सलमानी, नन्हा आंदोलन कारी सुल्तान यूसुफ सहित अनेक लोग शामिल थे बाद में स्टेशन मास्टर अमित राठी को मांग सम्बधी ज्ञापन सौंपा गया।