रेलवे ट्रैक पर 16 गोवंश की ट्रेन से कटकर मौत

शाहजहांपुर, 07 नवंबर शाहजहांपुर जिले में रेलवे ट्रैक पर घूम रहे 16 गोवंश के कथित रूप से किसी अज्ञात ट्रेन से कटकर मरने का मामला सामने आया है।

रेलवे ट्रैक पर 16 गोवंश की ट्रेन से कटकर मौत

शाहजहांपुर, 07 नवंबर ( शाहजहांपुर जिले में रेलवे ट्रैक पर घूम रहे 16 गोवंश के कथित
रूप से किसी अज्ञात ट्रेन से कटकर मरने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने सोमवार को यह
जानकारी दी।


अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि

थाना रोजा अंतर्गत लखनऊ-
दिल्ली रेलवे लाइन पर

दुर्गा एनक्लेव के पीछे सोमवार की सुबह ग्रामीण टहलने गए तो वहां 16
गोवंश कटे पड़े थे।


सूचना पर रोजा पुलिस ने पहुंचकर क्रेन की सहायता से गोवंश को रेलवे ट्रैक से हटवाया।
उन्होंने बताया कि गोवंश किस ट्रेन से कटे, यह पता नहीं लग पाया है।

इस लाइन पर ज्यादा काफी
अधिक ट्रेन की आवाजाही होती है।

एएसपी ने कहा कि मरे हुए सभी गोवंश को जमीन में दफना
दिया गया।