ADM ने किया शिकारपुर तहसील का निरीक्षण

बुलन्दशहर : अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विवेक कुमार मिश्र ने शिकारपुर तहसील का निरीक्षण किया। उन्होंने अपने निरिक्षण में तहसील से जुड़ी विभिन्न मामलों की बारीकी से जांच पड़ताल की।

ADM ने किया शिकारपुर तहसील का निरीक्षण

बुलन्दशहर :  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विवेक कुमार मिश्र ने शिकारपुर तहसील का निरीक्षण किया। उन्होंने अपने निरिक्षण में तहसील से जुड़ी विभिन्न मामलों की बारीकी से जांच पड़ताल की। गत माह जुलाई में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की जानकारी ली। तहसीलदार के न्यायालय में पत्रावलियों का अवलोकन किया।

निरीक्षण में पत्रावलियों का रख-रखाव में लापरवाही

पत्रावलियों में फर्दों पर न तो पक्षकारों और अधिवक्ताओं के हस्ताक्षर मिले और ना ही पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर थे। निरीक्षण में पत्रावलियों का रख-रखाव ठीक नहीं मिला। इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए एडीएम फाइनेंस विवेक कुमार मिश्र ने लापरवाही बरतने पर शिकारपुर तहसीलदार के पेशकार प्रदीप कुमार पर कार्रवाई के लिए जिला अधिकारी को पत्र भेजने की बात कही है। इसके अलावा तहसील में आने वाली जमीनों से जुड़ी शिकायतों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। 5 वर्ष से अधिक पुराने वादों के अभिलंब निस्तारण के निर्देश दिए।

भूलेख अधिष्ठान का भी निरीक्षण किया

परवाना अमलदरामदों का रजिस्टर में इंद्राज होता नहीं पाया। कई महीनो से परवाने अमलदरामद के लिए लंबित पड़े मिले। एडीएम फाइनेंस विवेक कुमार मिश्र ने तहसीलदार को सात दिन में अभियान चलाकर सभी परवानों का अमलदरामद कराने के निर्देश दिए।